16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपगढ़ शाखा में आज चलेगा पानी

चार में से दो ग्रुप पानी चलाने पर स्वीकृति

2 min read
Google source verification
Meeting

Meeting

इगानप के अनूपगढ़ शाखा के किसानों को पूरा पानी दिलवाने के लिए शनिवार को हनुमानगढ़ में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में किसानों के लिए चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग पर मोहर लगाई गई। अनूपगढ़ शाखा में 25 सितम्बर से पानी छोड़ा जाएगा।

किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति अध्यक्ष हनुमान कड़वासरा ने बताया कि अनूपगढ़ शाखा के अन्तिम छोर पर पूरा पानी पहुंचाने की मांग को लेकर समिति के पदाधिकारी जयपुर में सिंचाई मंत्री डॉ.रामप्रताप से भी मिले। इस पर मंत्री ने हनुमानगढ़ में होने वाली बैठक में समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया।

इस पर शनिवार को बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि आगामी वरीयता में चार में से दो ग्रुप पानी चलाकर किसानों की फसलों को बचाएं।

बैठक में अधिकारियों ने तय किया कि 25 सितम्बर से वरीयता में तीन में से एक ग्रुप चलेगा। वहीं आगामी वरीयता में संघर्ष समिति सरसों की बिजाई के लिए चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग की इस पर मंजूरी मिली।

इस पर अधिकारियों ने 12 से 21 अक्टूबर व 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक चलने वाली नहरों में चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की बात कही। वहीं 6 नवम्बर के बाद तीन में से एक ग्रुप पानी किसानों को मिलेगा।

बैठक में यह रहे प्रतिनिधि उपस्थित

हनुमानगढ़ में बैठक में सिंचाई मंत्री डॉ.रामप्रताप, चीफ इंजीनियर राजकुमार चौधरी, जिला कलक्टर हनुमानगढ़, अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी, रायसिहनगर विधायक सोनादेवी, सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू, रावला अनूपगढ़ से मोहित छाबड़ा, खाजूवाला से सुरेन्द्र डेलू, बलवीर बिश्नोई, सुखराम जाखड़, किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति अध्यक्ष हनुमान कड़वासरा व महेन्द्र तर्ड उपस्थित थे।

डिग्गी की सफाई नहीं हुई पूर्ण

खाजूवाला. नहर के पास बनी डिग्गी की सफाई अभी तक पूर्ण नहीं होने पर अब नहरों में आने वाले पानी को भण्डारण करने में जलदाय विभाग के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। अनूपगढ़ शाखा में रविवार सुबह पानी छोड़ा जाएगा जो कि दो-तीन दिनों में खाजूवाला तक आ जाएगा। यहां जलदाय विभाग द्वारा नहर के पास बनी तीन डिग्गियों में सफाई का कार्य चलाया जा रहा है। अभी तक एक ही डिग्गी की सफाई पूर्णतया नहीं हो पाई है। इसके चलते विभाग के सामने पानी भण्डारण की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यहां तीन डिग्गियां बनी हुई है। इसमें से एक डिग्गी में सफाई का कार्य चल रहा है बाकी दो डिग्गियों में पानी है।

ये भी पढ़ें

image