
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से चयनित 413 शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन को हरी झंडी दे दी है। निदेशालय ने चयनित कुल 4300 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए थे।
इनमें से कई अभ्यर्थियों की डिग्रियां अन्य राज्यों की होने के कारण पदस्थापन नहीं हो पाया था। 413 अभ्यर्थियों की डिग्रियां जांच में सही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारियों को 29 सितंबर तक नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
इन्हें 20 अक्टूबर तक कार्यग्रहण करना होगा। इधर, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए आयोजित की गई दक्षता परीक्षा में चयनित 224 प्रधानाचार्यों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य बातें-
जांच में 413 अभ्यर्थियों की डिग्रियां पाए गए सही
अधिकारियों को 29 सितंबर तक नियुक्ति एवं पदस्थापन के आदेश
प्रधानाचार्यों का अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जल्द पदस्थापन
जेल में फेंका मोबाइल और नशीला पदार्थ
अजमेर। हाई सिक्योरिटी जेल में बुधवार को मोबाइल व नशीला पदार्थ मिला। अज्ञात व्यक्ति ने इसे सीसीटीवी कैमरों से बचकर ऊंची दीवार से अंदर फेंक दिया। हालांकि यह कैदियों तक नहीं पहुंच पाया। जेल प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज कराया है।अजमेर के घूघरा में राज्य की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल है। इसके पिछवाड़े आम रास्ता बना है। अज्ञात व्यक्ति ने नया मोबाइल, चार्जर और नशीले पदार्थ का पार्सल रूई के साथ लपेटकर अंदर फेंका और फरार हो गया।
Updated on:
28 Sept 2023 02:33 pm
Published on:
28 Sept 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
