बीकानेर. केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे से मेड़ता बायपास, हरिद्वार ट्रेन को नियमित करने, बीकानेर रेलवे वर्कशॉप में वैगन मरम्मत से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रेलवे ट्रेन यात्रियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही यहां रेलवे वर्कशॉप के कार्यों का विस्तार भी होगा। मेघवाल ने कहा कि कुछ परेशानियां स्थानीय स्तर पर आ रही हैं, जिनका निराकरण रेल मंत्री से मिलकर किया जाएगा।