20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अर्जुनराम मेघवाल का कद बढ़ाकर दिया बड़ा संदेश

अक्सर प्रधानमंत्री के साथ नजर आने वाले बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का केंद्र सरकार में कद और बढ़ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
arjun_ram_meghwal.jpg

अक्सर प्रधानमंत्री के साथ नजर आने वाले बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का केंद्र सरकार में कद और बढ़ गया है। संसदीय कार्य मंत्री, कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री के साथ गुरुवार को उन्हें देश के कानून मंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी सौंप दिया गया। कानून मंत्री का प्रभार पहले किरण रिजजू के पास था।

अर्जुनराम मेघवाल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पहली बार 5 जुलाई 2016 को मंत्री बनाए गए। इसके करीब एक साल बाद ही मेघवाल को प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त और कारपोरेट मंत्री का काम भी सौंप दिया। फिर एक साल के अंतराल में तीसरा प्रमोशन मिला और संसदीय कार्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री बनाए गए।

मोदी 2.0 सरकार बनने के बाद अर्जुनराम को सरकार में पूरी अहमियत मिली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 में अर्जुनराम को संसदय कार्यमंत्री रखते हुए हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय भी सौंपा गया। दूसरे कार्यकाल में मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार में मेघवाल को कला एवं संस्कृति मंत्री का राज्य मंत्री बनाया।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर प्रदेश में बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। सीधे तौर पर एससी समुदाय में संदेश देने का प्रयास किया है। गुरुवार सुबह जब मेघवाल दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरनेशनल म्यूजियम एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने निवास से रवाना हुए तब उनको कानून मंत्री का प्रभार सौंपने की सूचना मिली। बीकानेर में मेघवाल समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग