18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते…हुआ हंगामा

यह व्यक्ति बिना अनुमति घर-घर जाकर महिलाओं के मोबाइल नंबर मांग रहा था। महिलाओं ने मोबाइल नंबर मांगने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे, तो आपको दो-दो हजार रुपए मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा

महिलाओं से मांग रहा था नंबर, बोला दो-दो हजार रुपए आएंगे, बशर्ते...हुआ हंगामा

देशनोक कस्बे में वोटरों को रिझाने के लिए वोट के बदले नोट देने का मामला सामने आया है। इस शिकायत को लेकर खूब हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत किया। वहीं इस संबंध में एक पक्ष की महिला की ओर से देशनोक थाने में परिवाद दिया गया। यह घटनाक्रम थाना इलाके की मेहरदान की ढाणी में हुआ।

इस तरह चला घटनाक्रम

देशनोक थानाप्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि विमला कंवर पत्नी कुशाल दान ने थाने में परिवाद देकर आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर को मोहल्ले में फारुख पुत्र अनारदीन नामक व्यक्ति ने खुद को देशनोक नगर पालिका का कर्मचारी बताया। यह व्यक्ति बिना अनुमति घर-घर जाकर महिलाओं के मोबाइल नंबर मांग रहा था। महिलाओं ने मोबाइल नंबर मांगने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे, तो आपको दो-दो हजार रुपए मिलेंगे। यह लोग घर-घर घूम कर खुलेआम वोट के बदले नोट का प्रलोभन देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

जांच कर रहे हैं

थानाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना पर मौके पर गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर वोट के बदले नोट देने का प्रलोभन देने का आरोप लगाया। मौका स्थल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। एक पक्ष की महिला ने इस संबंध में परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।