
एटीएम उखाड़ ले जाने वाले बदमाशों की हुई पहचान, लेकिन पकड़ से दूर
बीकानेर. नोखा. नोखा तहसील के सुरपुरा गांव से एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ ले जाने वाले लुटेरों की पुलिस ने पहचान तो कर ली है, लेकिन वे हाथ नहीं लगे हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमें उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि वारदात को नागौर जिले के मकौड़ी, गोगेलाव व गोरेरां गांव के पांच व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया, जिनकी पहचान कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक मकौड़ी निवासी सियाराम गोदारा उर्फ श्याम चौधरी, नैनूराम पुत्र पन्नाराम साहू, दयाल गोदारा पुत्र कुम्भाराम गोदारा, गोगेलाव निवासी अंकित पुत्र संतोष राजपूत एवं गोरेरां गांव निवासी नेमाराम को नामजद किया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए नोखा, जसरासर थानाधिकारी के नेतृत्व में सात टीमें डीएसटी के साथ मिलकर दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे हैं। वारदात के मास्टर माइंड अंकित व सियाराम गोदारा हैं। अंकित किसी और से हाल ही में फॉरच्यूर्नर गाड़ी खरीद कर लाया और सियाराम को बेच दी थी। इन दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह दोनों गाड़ी का सामूहिक रूप से उपयोग करते हैं। अंकित की बीकानेर डीडवाना रोड पर चौहान कार डेकोर नाम से दुकान है।
दो बदमाश रिश्ते में मामा-बुआ के भाई
एएसपी डॉ. शिवरान ने बताया कि नैनूराम व नेमाराम मामा-बुआ के रिश्ते में भाई हैं। दयाल गोदारा की नागौर में वेल्डिंग का काम करता हैं। आरोपियों ने दयाल को इसलिए शामिल किया, क्योंकि यह लोहे के गेट व अन्य सामान को काटने में एक्सपर्ट है। आरोपियों ने मकौड़ी गांव में वारदात की योजना बनाई। दिन में आकर रैकी की। रात को रैकी करने के बाद मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दे दिया।
गार्ड को सिंधु व सिंजगुरु के बीच पटक गए
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के रूट चार्ट को खंगाला। आरोपी बेरासर, काकड़ा, जोगणियाबाला, जैसलसर से श्रीबालाजी होते हुए मकौड़ी पहुंचे। आरोपी वारदात कर जाते समय एटीएम मशीन के केबिन में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर ले गए, जिसे सिंधु व सिंजगुरु के बीच में सुनसान जगह पर पटक गए। बेरासर गांव में कार का सबसे पहले फुटेज मिला। यह घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर है। इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए नागौर तक पहुंच गई।
यह है मामला
सुरपुरा गांव में करीब 19 लाख रुपए से भरे एटीएम को पिछले दिनों मध्य रात्रि को नकाबपोश बदमाश उखाड़ कर गाड़ी में डालकर ले गए थे। लूट की वारदात के दौरान एटीएम में तैनात केयर टेकर को बंधक बनाया और उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। बाद में चार किमी दूर कच्चे रास्ते पर उतार गए थे।
पुलिस गश्त पर सवाल
तहसील क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ चोर घरों, शराब ठेकों, दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब एटीएम लूट भी करने लगे हैं। काबिलेगौर है कि विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के दावे खूब किए जा रहे हैं, लेकिन सुरपुरा में हुई एटीएम डकैती ने सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस गश्त और नाकेबंदी पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
