15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो-दो एटीएम मशीन फिर भी नहीं निकलते रुपए

आए दिन खराब होने से उपभोक्ता होते परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
दो-दो एटीएम मशीन फिर भी नहीं निकलते रुपए

दो-दो एटीएम मशीन फिर भी नहीं निकलते रुपए

बज्जू. कहने को तो कस्बे में बैंक उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एसबीआई की दो-दो एटीएम मशीन है, लेकिन फिर भी उपभोक्ताओं को राहत नही मिल पा रही है। इसका कारण कस्बे के सदर बाजार में एसबीआई शाखा के पास व सामने एटीएम मशीन अधिकतर समय खराब रहती है या कैश नहीं मिलता। इससे उपभोक्ताओं को भटकना पड़ता है।

एक साथ तीन सुविधा फिर भी नहीं राहत
कस्बे में एसबीआई शाखा के पास एक ही कक्ष में तीन सुविधाओं के लिए दो2 मशीन लगा रखी है। एक मशीन जिससे पैसे जमा करवाने व निकालने की सुविधा है तो एक मशीन से आमजन पासबुक प्रिंट करवा सकता हैं, लेकिन मशीन खराब होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है है। बुधवार को तीनों मशीनें खराब होने से आमजन को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिससे लोग निराश होते नजर आए।

अधिकारी कहते, मशीन का उपयोग करो
उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में भीड़ होने पर रुपए जमा करवाने व पासबुक प्रिंट के लिए बैंक अधिकारी आमजन को मशीन का उपयोग लेने का कहते है, लेकिन मशीन जब खराब रहती है या लंबी लाइन होती है तो उपभोक्ता निराश लौट जाते है या लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार कक्ष पर दिनभर ताला लटका रहता है।