
पुलिस कार्मिकों को बांटा आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट
बीकानेर। कोरोना वायरस से निबटने के लिए कोरोना कर्मवीर की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों और प्रशासनिक कर्मचारियों को शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग की ओर से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. कौशल कुमार कालरा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट जिला कलक्ट, पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी, संभागीय आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित शहर के सभी थानों में विरित किए गए। एक दिन में करीब २.७५ क्विंटल सूखा काढ़ा वितरित किया गया है। पैकेट सहायक निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के नेतृत्व में सुरेश कुमार, संजनी कंवर, राजेन्द्र कुमार, मंजूदेवी, सुभाष, घनश्याम, धनराज, विपिन कुमार ने १००-१०० ग्राम सूखे काढ़ा के पैकेट बनाए। इन पैकेटों को डॉ. गोविंद ओझा, डॉ. लक्ष्मी बक्शी,डॉ. रामकुमार शर्मा, डॉ. सागरमल शर्मा, डॉ. शिवकुमार शर्मा एवं जगदीश ने विभिन्न विभागों में वितरित किया।
डॉ. कालरा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढा व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में रामबाण है। ऐसे में कोराना कर्मवीरों को पिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेंगी और वह वायरस के संक्रमण से बचेंगे।
एरिया मजिस्ट्रेट की तबियत बिगड़ी, पीबीएम में भर्ती
बीकानेर। शहर के कफ्र्यूग्रस्त इलाके का मोर्चा संभाल रहे एरिया मजिस्ट्रेट जगदीश पूनिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय जगदीश पूनिया शनिवार को नयाशहर थाना क्षेत्र के कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान अचानक शुगर बढ़ जाने से तबियत खराब हो गई। तब वहां तैनात पुलिस कर्मचारी उन्हें पहले निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पीबीएम रेफर कर दिया गया । पूनिया कृषि विवि में कार्यरत है। जिला कलक्टर ने पूनिया को नयाशहर थाना क्षेत्र में लगे कफ्र्यू इलाके में ड्यूटी लगा रखी है। फिलहाल पूनिया का इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी पीबीएम पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Published on:
19 Apr 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
