7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से पहचाने जाएंगे अस्पताल

पीले रंग में दिखेंगे चिकित्सा भवन : आरोग्यम परमं धनम् होगी टैगलाइन, जिले में 185 जगह पर पहले चरण में कार्य शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से पहचाने जाएंगे अस्पताल

अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से पहचाने जाएंगे अस्पताल

बज्जू. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों के नाम और ब्रांडिंग में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र अब आरोग्य मंदिर के नाम से जाने जाएंगे। इतना ही नहीं, इनका रंग भी हल्का पीला होगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। सभी स्तर पर आरोग्यं परमं धनम् भी लिखा जाएगा। इसे लेकर केन्द्र व राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार अहमद ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों (एचडब्ल्युसी) का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जाएगा। इसके अलावा इन पर नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र भी अंकित होगा। इस संबंध में सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को ब्रांडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर 31 दिसम्बर तक फोटो को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कलर ब्रांडिंग का कार्य शुरू भी हो चुका है।

दूर से होगी पहचान
डॉ. अबरार ने बताया कि जिले के कुल 185 शहरी व ग्रामीण चिकित्सा संस्थान का नाम बदलना है। इसमें से 17 शहरी स्वास्थ्य केंद्र व ग्रामीण क्षेत्र में 168 स्वास्थ्य केन्द्र है। इनकी कलर ब्रांडिंग करवाई जा रही है। इन चिकित्सा संस्थानों की ब्रांडिंग अलग होने से स्वास्थ्य केन्द्रों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा। इससे आम मरीजों को उपचार स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा एनएचएम का लोगों भी अंकित किया जाएगा। आमजन को जानकारी देने वाले साइन व फ्लैक्स बोर्ड भी बदले जाएंगे। पहले चरण के बाद अन्य वंचित स्थानों पर जहां पर सीएचओ नहीं है। वहां कार्य अगले चरण में शुरू होगा।