20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्है तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावां…

भाद्रपद दशमी का पूजन आज - घरों व मंदिरों में तैयारियां, अभिषेक-पूजन के होंगे आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
म्है तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावां...

म्है तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावां...

बीकानेर. लोकदेवता बाबा रामदेव की भाद्रपद दशमी पर गुरुवार को पूजा-अर्चना होगी। घर-घर और मंदिरों में बाबा रामदेव की मूर्तियों और पगलियां का अभिषेक, पूजन, शृंगार कर आरती की जाएगी। शहर में स्थित बाबा रामदेव के मंदिरों में अलसुबह से शुरू होने वाला अभिषेक, पूजन का दौर रात तक चलेगा। इस दौरान भजन, स्तुतियों और जागरण के आयोजन होंगे। कई मंदिर परिसरों व निज मंदिरों को सजाया गया है। मंदिरों में महाप्रसाद का आयोजन होगा। भाद्रपद दशमी को लेकर घरों व मंदिरों में देर रात तक तैयारियां चलती रही।

दर्शन-पूजन का चलेगा दौर
बाबा रामदेव की दशमी तिथि पर गुरुवार को रामदेव मंदिर में दर्शन-पूजन का दौर चलेगा। सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई श्रद्धालु पदयात्रा कर दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे। वहीं मोहल्ला चूनगरान, मुरलीधर व्यास कॉलोनी मौसम विभाग के पास, पाबूबारी, हमालों की बारी क्षेत्र, बेणीसर कुआ, एमएम स्कूल के पास, उस्ता बारी के बाहर, भट्ठड़ों का चौक, जनेश्वर मंदिर के सामने सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में दर्शन-पूजन का दौर चलेगा।

घर-घर में होगा पूजन

भाद्रपद दशमी पर घर-घर में लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना की जाएगी। घर-परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से बाबा रामदेव का पंचामृत से अभिषेक, पूजन, शृंगार कर महाआरती करेंगे। भजन, स्तुतियों के आयोजन होंगे।