
chang dhamal
बीकानेर. बसंत पंचमी महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया। नागरी भंडार में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुए। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ एवं सर्वोदय बस्ती स्थित गायत्री ज्ञान पीठ में गायत्री मंत्र का जाप शुरू हुआ। शिक्षण संस्थाओं में विद्या की देवी का पूजन किया गया।
रविवार को कई स्थानों पर बसंतोत्सव मनाया जाएगा। वैष्णव मंदिरों में ठाकुरजी को एक चुटकी गुलाल लगाई जाएगी। कई मोहल्लों में चंग का पूजन किया जाएगा। साथ ही धमाल गायन शुरू हो जाएगा। रम्मत संस्थाएं वाद्य यंत्रों का पूजन करेगी। सरस्वती पूजा समिति की ओर से सरस्वती पूजन महोत्सव मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर घरों सहित मंदिरों और शिक्षण संस्थाओं में मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा।
आज होगा वाद्य यंत्रों का पूजन
बसंत पंचमी के साथ ही होली से पूर्व मंचित होने वाली रम्मतों के पूर्वाभ्यास का श्रीगणेश होगा। संस्थाएं सुबह विधिवत रूप से वाद्ययंत्रों का पूजन किया जाएगा। बिस्सा चौक स्थित आशापुरा नाट्य एवं कला संस्थान में सुबह मां सरस्वती, आशापुरा व वाद्य यंत्रों का पूजन किया जाएगा।
चौथानी ओझा चौक में लटियाल कला केन्द्र में वाद्य यंत्रों व चंग का पूजन किया जाएगा। संस्थान के मदन गोपाल ने बताया कि रम्मत का पूर्वाभ्यास शुरू किया जाएगा। जस्सूसर गेट क्षेत्र सहित कई स्थानों पर पूजन के बाद चंग पर धमाल का आगाज हो जाएगा।
स्टेशन रोड स्थित जुबली नागरी भंडार के स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय बसंतोत्सव के कार्यक्रम शुरू हुए। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मघाराम भाटी के कलात्मक चित्रों की प्रदर्शनी शुरू हुई।
इस मौके पर भाटी ने कहा कि मशीनीकरण के युग में लुप्त हो रही हाथ की कला के प्रति युवा पीढ़ी में रुचि जागृत करने की दरकार है। कार्यक्रम में डॉ.अजीत सिंह राठौड़, डॉ.महेन्द्र खडग़ावत, दिनेश भाटी आदि ने विचार रखे। डॉ.गिरिजा शंकर शर्मा के अनुसार रविवार को कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन होगा।
आज का महत्त्व
पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार बसंत पंचमी उदय तिथि में रविवार को मनाई जाएगी। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे बाद तिथियों में पंचमी आ गई, इस कारण पंचमी मनाई, उदय तिथि में रविवार को मनाई जाएगी। यह सुबह 11 बजे तक रहेगी। इस कारण महत्व रहेगा।
यहां होंगे पूजन
नागरी भंडार में रविवार को मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा। श्री सरस्वती पूजा समिति की ओर से मदन विहार कॉलोनी में पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर सुबह साढ़े आठ बजे कलश स्थापना होगी। वहीं इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।
Published on:
10 Feb 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
