26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरओबी के नीचे बनेंगे बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक व ओपन जिम

नगर निगम ने शुरू की कवायद, तैयार हो रहा एस्टीमेट, तीस लाख रुपए की आएगी लागत पत्रिका की पहल: नवी मुम्बई की तर्ज पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की खाली भूमि का हो उपयोग

less than 1 minute read
Google source verification
आरओबी के नीचे बनेंगे बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक व ओपन जिम

आरओबी के नीचे बनेंगे बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक व ओपन जिम

बीकानेर के गजनेर रोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खाली जगह का अब उपयोग होगा। यहां प्रथम चरण में स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम शुरू होंगे। इसकी कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है। निगम ने तैयार किए प्रारिम्भक एस्टीमेट में करीब तीस लाख रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया है। इससे स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम की सुविधा यहां शुरू हो सकेगी। इससे ओवरब्रिज के नीचे खाली जगह का उपयोग तो होगा ही, आमजन को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।

पत्रिका की पहल: नगर स्थापना दिवस पर तोहफा देने की तैयारी

राजस्थान पत्रिका ने शहर में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खाली जगह का सक्रिय सार्वजनिक उपयोग करने को लेकर अभियान चलाया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने तत्काल संज्ञान लेकर गजनेर आरओबी व चौंखूटी आरओबी के नीचे खाली जगह का निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त को गजनेर रोड आरओबी के नीचे खाली ब्लॉक में सार्वजनिक उपयोग की गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए। निगम ने प्रथम चरण में गजनेर आरओबी के नीचे ओपन जिम सहित बास्केटबाॅल कोर्ट व स्केटिंग रिंक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी 22 अप्रेल को बीकानेर नगर स्थापना दिवस है। प्रशासन की मंशा है कि स्थापना दिवस पर शहर वासियों को यह तोहफा दिया जाए।

तैयार हो रहा एस्टीमेट

निगम एक्सईएन राजीव गुप्ता के अनुसार सोमवार तक एस्टीमेट तैयार हो जाएगा। प्रथम चरण में गजनेर रोड आरओबी के नीचे खाली जगह पर स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल कोर्ट व ओपन जिम बनाए जाएंगे। एस्टीमेट के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

गोपालराम बिरदा, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग