
महायज्ञ में देंगे आहुतियां, धर्मनगरी में होगा संत समागम
सुजानदेसर िस्थत राम झरोखे कैलाशधाम की सियाराम गौशाला में नौ दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ, श्रीमद रामचरित मानस महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। महायज्ञ 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होगा। शुक्रवार को आयोजन की जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि महायज्ञ के लिए 29 मई को भूमि पूजन,ध्वजारोहण और शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। संत प्रकाशदास महाराज एवं नवदीप बीकानेरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान संत-महात्माओं का सानिध्य रहेगा। तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज बीकानेर आएंगे व श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।
आयोजन से जुड़े अखिलेश प्रतापसिंह, समाजसेवी शिव अग्रवाल ने आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में संत-महात्माओं की मौजूदगी रहेगी। धार्मिक आयोजन में जन-जन अपनी भागीदारी निभा रहा है। समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें हजारो श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर आयोजन से संबंधित बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश आचार्य, जेठानंद व्यास, सुभाष मित्तल, भंवर पुरोहित आदि उपिस्थत थे।
कोट धुनी तप की पूर्णाहुति 30 को
सरजूदास महाराज का बसन्त पंचमी से गंगा दशहरे तक रोजाना तीन घंटे तक कोट धुनि का अनुष्ठान चलता है। चार माह तक चलने वाले इस तप की पूर्णाहुति 30 मई को होगी। 18 वर्षों से यह तप चल रहा है। साधना में मूल रुप से राम नाम के मंत्र का जप किया जाता है।संसार के कल्याण की कामना को लेकर तप किया जा रहा है।
Published on:
26 May 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
