23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर जा रहे यात्रियों की गाड़ी से हुआ ये हादसा, पढ़े पूरी खबर

कातर से लालगढ़ की तरफ बाबा हरिराम जी महाराज मन्दिर जा रहे यात्रियों की गाड़ी आगे चल रही जीप से टकराई, इससे दो जने घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner accident

bikaner accident

जसरासर. कातर से लालगढ़ की तरफ बाबा हरिराम जी महाराज मन्दिर जा रहे यात्रियों की गाड़ी आगे चल रही जीप से टकराई, इससे दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन यात्री बाबा हरिराम महाराज झोरड़ा जा रहे थे। कातर व लालगढ़ के बीच एक जीप आगे सांप आने पर जीप ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही यात्रियों की गाड़ी अंदर जा गिरी, जिससे दो जने घायल हो गए, जिनको बिदासर से दूसरी गाड़ी मंगवाकर यात्रियों को झोरड़ा पहुंचाया। सूचना मिलने पर कातर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गाडिय़ों को अपने कब्जे में लिया थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।


रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज

पांचू. खेत पर कब्जा करने की नीयत से रास्ता रोककर मारपीट का मामला पांचू थाने में दर्ज हुआ है। पांचू थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र के जेडी मगरा गांव के निवासी रामजस पुत्र नैनूराम बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि रामजस के साथ कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की है।

आरोपित भंवरलाल, रामा, गोमती, इंदिरा, सरस्वती व एक अन्य के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने की घटना पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके खेत पर कब्जा करने की नीयत से उसके साथ मारपीट की।
परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है।