24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, गवाई जान

नयाशहर थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पलाना निवासी मनोज कुमार (२२) पुत्र रामकिशन कड़वासरा बाइक से नाल की ओर जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
truck bike collision

truck bike collision

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पलाना निवासी मनोज कुमार (२२) पुत्र रामकिशन कड़वासरा शनिवार को बाइक से नाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान कल्ला पेट्रोल पंप के पास बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इससे मनोज गंभीर घायल हो गया।

उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया। मामले में मृतक के चाचा जगदीशचन्द्र ने ट्रक चालक श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ निवासी ओमप्रकाश ज्याणी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हौद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर. उदयरामसर में घर में बने हौद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि मृतक के बेटे बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात को परिवार सो गया। सुबह चार बजे आंख खुली तो पिता पन्ना लाल (५५) चारपाई से गायब मिले। तलाश करने पर वे घर में बने हौद में मृत अवस्था में मिले। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।