20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट होगी शुरू

अहमदाबाद की फ्लाइट पर मुहर, बीकानेर-दिल्ली सेवा ने पूरे किए पांच साल-नाल सिविल एयरपोर्ट: केक काटकर मनाया दिल्ली से जुड़ने के पांच साल का उत्सव

2 min read
Google source verification
दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट होगी शुरू

दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट होगी शुरू

सिविल एयरपोर्ट नाल से दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। शीतकालीन शेड्यूल में अहमदाबाद बीकानेर अहमदाबाद फ्लाइट को शामिल किया गया है। सोमवार को बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट के पांच वर्ष पूर्ण होने पर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से केक काटकर जश्न मनाया गया। शीतकालीन शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट शामिल की जा चुकी है। ज्ञात रहे, राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होने के सकारात्मक संकेत मिलने का समाचार प्रकाशित किया था। एयरपोर्ट के विमानपत्तन निदेशक सांवरमल सिंगरिया की उपिस्थति में दिल्ली की फ्लाइट से आई यात्री निकिता ने केक काटकर फ्लाइट के पांच साल पूरा होने का जश्न मनाया। एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्लाइट से आए सभी यात्रियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार शुक्ल, टर्मिनल प्रबंधक विवेक यादव, सिक्योरिटी अधिकारी वसीम अहमद, एयर प्रबंधक जोरावर सिंह मौजूद रहे।

पर्यटन को बढ़ावा देने में योगदान

दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट 26 सितम्बर 2017 को शुरू की गई थी। इसके बाद बीकानेर देश की राजधानी दिल्ली से हवाई सेवा से जुड़ा। इससे देश-विदेश की यात्रा करने वाले बीकानेर से जुड़े लोगों को बड़ी सुविधा मिलने लगी। पर्यटन को बढ़ावा देने में इस फ्लाइट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हवाई सेवा से बीकानेर के उद्योगों और व्यापार को भी फायदा मिल रहा है।

शीतकालीन शेड्यूल: अहमदाबाद और दिल्ली फ्लाइट का समय

शीतकालीन शेड्यूल 30 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा। इसके साथ ही अहमदाबाद-बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट चलाने का रास्ता खुल जाएगा। अलाइंस एयरलाइंस को इस फ्लाइट को शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। एयरलाइंस कम्पनी पर निर्भर करता है कि वह फ्लाइट की शुरुआत कब से करे। फिलहाल अहमदाबाद से बीकानेर फ्लाइट सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी। यहां से वापस अहमदाबाद के लिए सुबह 8.10 बजे उड़ान भरेगी। यह दैनिक फ्लाइट रहेगी। इसी के साथ शीतकालीन शेड्यूल में दिल्ली से बीकानेर फ्लाइट का सुबह 11 बजे आगमन होगा। यहां से वापस दिल्ली के लिए 11.30 बजे उड़ान भरेगी।

एयरपोर्ट का सतत विकास

बीकानेर को अन्य शहरों से जोड़ने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। 30 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में बीकानेर अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू हो सकेगी। हवाई अड्डे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए काम चल रहा है। इसमें रडार, टर्मिनल बिल्डिंग के सामने केनोपी, जन सुविधाएं, मुख्य द्वार निर्माण कार्य शामिल हैं।

- सांवरमल सिंगरिया, विमानपत्तन निदेशक नाल सिविल एयरपोर्ट


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग