13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट नवम्बर में होगी शुरू, कोलकाता-गुवाहाटी की रन-वे छोटा होने से अटकी

Bikaner News: कोलकाता-गुवाहाटी की फ्लाइट भी रन-वे की लंबाई कम होने के कारण अटकी, वीवीआइपी व सेलीब्रिटीज दौरों के साथ जीवन रक्षा में बढ़ रही एयरपोर्ट की भागीदारी- नवम्बर में बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट होगी शुरू, जयपुर के लिए भी प्रयास शुरू

3 min read
Google source verification
बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट नवम्बर में होगी शुरू, कोलकाता-गुवाहाटी की रन-वे छोटा होने से अटकी

बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट नवम्बर में होगी शुरू, कोलकाता-गुवाहाटी की रन-वे छोटा होने से अटकी

बीकानेर. हवाई सेवाओं के लिए बीकानेर बड़ी संभावनाओं के साथ उड़ान भर रहा है। हालांकि, उसकी उड़ान में कुछ बाधाएं भी सामने आ रही हैं। महानगरों के लिए दैनिक हवाई सेवा की बात हो अथवा निजी चार्टर विमान और एयर एम्बुलेंस के लिए एयरपोर्ट का उपयोग। एयरपोर्ट Nal Airport का रन-वे छोटा पड़ रहा है। पार्किंग भी दो विमानों के लिए ही होने से तीसरे विमान को खड़ा करने की दिक्कत आ रही है।

एयरपोर्ट विस्तार की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में अटकी पड़ी है। नतीजा यह है कि कोलकाता और गुवाहाटी Bikaner To Kolkata Flight and Bikaner To Guahati Flight के लिए निजी एयरलाइंस जेट श्रेणी के विमानों को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन हमारा रनवे Ran-Way चार हजार फीट का ही होने के कारण यह मामला अटक गया है। इन सबके बीच दिल्ली के लिए दैनिक फ्लाइट के साथ चार्टर विमान, हेलीकॉप्टर और एयर एम्बुलेंस आदि के लिए एयरपोर्ट का भरपूर उपयोग हो रहा है। जल्द ही अहमदाबाद Bikaner to Ahamdabad Flight के लिए भी दैनिक फ्लाइट शुरू होगी। नवंबर के प्रथम सप्ताह में इसका ट्रायल होने जा रहा है।

नाल एयरपोर्ट वीवीआइपी और सेलीब्रिटीज को चार्टर विमान के आवागमन की सुविधा दे रहा है। साथ ही हर साल करीब दस-बारह गंभीर मरीज का जीवन बचाने के लिए एयर एम्बुलेंस एयरपोर्ट का उपयोग कर रही है। 2 मार्च 2020 को यूएई का अंतरराष्ट्रीय विमान एयरपोर्ट पर उतर चुका है। कोरोना के बाद अब एयर ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो गया है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के चलते नाल सिविल एयरपोर्ट पर चार्टर विमानों की खूब आवाजाही रही। 2021 में कोरोना के बाद एयर ट्रैफिक खुला और निजी विमानों व हेलीकॉप्टर्स ने एयरपोर्ट सेवा का उपयोग किया। साल 2022 में अप्रेल से अब तक छह महीने में 16 चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट का उपयोग कर चुके हैं। अगले साल 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव होने से एयर ट्रैफिक और बढ़ने का अनुमान है।

सुबह के समय मिलेगी अहमदाबाद की फ्लाइट

नाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 30 अक्टूबर से लागू हो रहे शीतकालीन शेड्यूल में शामिल बीकानेर-अहमदाबाद फ्लाइट Bikaner To Ahamdabad Flight के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह दैनिक फ्लाइट सुबह करीब 6 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर साढ़े सात बजे बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी। आधे घंटे बाद सुबह 8 बजे वापस अहमदाबाद रवाना होगी। एलाइंस एयरलाइंस की बीकानेर-नई दिल्ली Bikaner To New Delhi Flight के बीच पहले से एटीआर श्रेणी के विमान की दैनिक फ्लाइट चल रही है। इसी एयरलाइंस की अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होनी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी बीकानेर-जयपुर Bikaner To Jaipur Flight के बीच बंद पड़ी फ्लाइट भी पुन: शुरू करवाने का प्रयास कर रही है।

चार बिंदुओं से समझिए एयरपोर्ट की उपयोगिता

- एटीआर यानी एक हजार किमी तक हवाई सेवा देने वाले विमानों के लैंड और टेकऑफ करने की हवाई पट्टी एयरपोर्ट के पास है। यानी निजी एयरलाइंस चाहें, तो बीकानेर से एक हजार किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसी भी शहर के लिए एटीआर विमान शुरू कर सकते हैं।

- एयरपोर्ट पर आवागमन करने वाले विमानों, हेलीकॉप्टरर्स, निजी विमान, एयर एम्बुलेंस आदि से एयरपोर्ट अथॉरिटी शुल्क वसूलती है। इस आय के आधार पर एयरपोर्ट सुविधाओं का विस्तार होता है।

निजी विमानों व हेलीकॉप्टर ने किया एयरपोर्ट का उपयोग

वित्तीय वर्ष संख्या

2022-23 (अब तक) 16

2021-22 33

2020-21 192019-20 42

2018-19 54

महानगरों जैसी सुविधाएं अब यहां भी

नाल एयरपोर्ट में हाल ही में यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वालों के लिए बाहर कॅनोपी, पार्किंग, पेयजल और शौचालय जैसी जन सुविधाएं बढ़ाई हैं। कैंटीन, वेटिंग हॉल में एलईडी लगाई गई है। तीन फ्लाइट इन्फोर्मेंशन डिस्प्ले सिस्टम लगाए गए हैं। 70 नई यात्री लगेज ट्रॉली आई है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पैसेंजर को सूचना अनाउंस होने लगी है।

विस्तार की फाइल सीएम के पास

नाल सिविल एयरपोर्ट में अभी केवल दो एटीआर श्रेणी के विमानों की पार्किंग सुविधा है। हवाई पट्टी भी चार हजार फीट (रनवे) है। जेट श्रेणी के विमान संचालन के लिए 9 हजार फीट का रनवे चाहिए। एयरपोर्ट विस्तार के लिए 58.88 एकड़ भूमि के आवंटन की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में विचाराधीन है। केन्द्र सरकार के विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट को भूमि आवंटन के लिए पत्र भी भेजे हैं। विस्तार से यहां कई विमान एक साथ पार्क हो सकेंगे।

बढ़ रहा उपयोग और सुविधाएं भी

नाल सिविल एयरपोर्ट का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इसी के हिसाब से यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। दैनिक फ्लाइटों को भी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।

- सांवरमल, निदेशक, सिविल एयरपोर्ट नाल