
बीकानेर-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
एक व आठ फरवरी को चलेगी, दो फेरा ही करेगी
बीकानेर. यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर-बांद्रा Bikaner-Bandra Special Train के बीच दो फेरा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बांद्रा से यह ट्रेन 31 जनवरी व 7 फरवरी को चलेगी। वहीं बीकानेर से एक व आठ फरवरी को संचालित होगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 09079 बांद्रा से 31 जनवरी व 7 फरवरी को दोपहर 1:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में बीकानेर से ट्रेन 09080 एक व आठ फरवरी को दोपहर 03 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 04:15 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेड़ता, जोधपुर, लूणी, समदडी, जालौर, भीनमाल, मेहसाना, अहमदाबाद, बडौदा, भडूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 01 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी,12 शयनयान,04 सामान्य कोच व 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच होंगे।
सात ट्रेनों मेंअस्थाई और एक में लगाया स्थायी कोच
बीकानेर. यात्री भार को देखते हुए बीकानेर मंडल की आठ ट्रेनों में कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसमें सात ट्रेनों मंे अस्थायी व एक ट्रेन में स्थायी कोच का इजाफा किया गया है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में बीकानेर से एक से २९ फरवरी तक एवं दादर से २ फरवरी से एक मार्च तक एक थर्ड एसी कोच की नोमिनेटिड दिनों मंे अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई है।
Published on:
30 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
