
बसंतोत्सव की धूम, सरस्वती का पूजन
बीकानेर. बसंत पंचमी पर शहर में जगह-जगह बसंतोत्सव के आयोजन हुए। मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। गोकुल सर्कल स्थित जिया भवन में शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने पूजन किया। उन्होंने कहा बसंती रंग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर में बसंतोत्सव मनाया गया।
आरएलजी फ ाउंडेशन व यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी संस्थान की ओर से आजाद नगर की कच्ची बस्तियों के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अर्पण सेवा समिति की ओर से पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 नेहरू बाल उद्यान पार्क में बसंत महोत्सव सरस्वती पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। हिमालय परिवार व गायत्री विद्यापीठ की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में मां शारदा की पूजा अर्चना करके यज्ञ का आयोजन किया।
मानवाधिकार संगठन पॉवर टू सेव ह्यूमन राइट्स ऑफ इंडिया की ओर से बसंत पंचमी पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। कीकाणी व्यास चौक में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन कर चंग पर धमाल पेश की गई। ब्रजेश्वर लाल व्यास के अनुसार पंडित केदार ओझा ने पूजन करवाया। इस दौरान मोहल्ले के बुजुर्ग और युवाओं ने मां सरस्वती की स्तुति की। भारतीय आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया । मां सरस्वती का पूजन कर यज्ञ का आयोजन किया गया। शाला अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल और आभालता अग्रवाल ने यज्ञ के आयोजन को सफ ल बनाया। शाला प्रधान घनश्याम व्यास के अनुसार 11 भैया-बहनों का विद्यारंभ संस्कार किया गया।
राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.़ इंदिरा गोस्वामी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पूर्व संस्कृत विभाग के सह आचार्य डॉ.़ उज्ज्वल गोस्वामी ने विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया।
Published on:
06 Feb 2022 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
