12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हृदय के आकार का यह है बीछवाल जलाशय, इसी से धड़कता है बीकानेर का दिल

हृदय के आकार का यह है बीछवाल जलाशय, इसी से धड़कता है बीकानेर का दिल

less than 1 minute read
Google source verification
हृदय के आकार का यह है बीछवाल जलाशय, इसी से धड़कता है बीकानेर का दिल

हृदय के आकार का यह है बीछवाल जलाशय, इसी से धड़कता है बीकानेर का दिल

बीकानेर. प्रदेश के 10 जिलों की प्यास बुझाने वाली इंदिरा गांधी नहर में नहरबंदी शुरू हो गई है। फिलहाल सिंचाई के लिए पानी मिलना बंद हो गया है। अभी पेयजल जरूरत के लिए नहर में पानी चल रहा है। आगामी 25 अप्रेल से पूर्णतया नहरबंदी शुरू हो जाएगी। तब बीकानेर शहर को पानी की आपूर्ति बीछवाल और शोभासर जलाशय में भरे पानी से की जाएगी। नहरबंदी को देखते हुए यह जलशय लबालब भर दिए गए हैं। रोजाना जितना पानी लिया जाता है, नहर से वापस भर दिया जाता है। तालाब के पानी की बूंद-बूंद उस समय गला तर करेगी जब एक महीने तक नहरों में एक बूंद भी पानी नहीं होगा। जल बिना जीवन नहीं...।

फोटो में दिल के आकार में नजर आ रहा पानी से लबालब जलाशय यही संदेश दे रहा है। क्योंकि इसी से धड़कता है बीकानेर का दिल। जिस तरह ह्रदय पूरे शरीर की वाहिनियों में रक्त प्रवाहित करता है, ठीक उसी तरह यह जलाशय भी पूरे शहर में बिछी पाइपलाइनों के माध्यम से जलापूर्ति करता है।

देखिए, बीछवाल जलाशय का पहली बार ड्रोन कैमरे से लिया गया फोटो।
-फोटो : नौशाद अली, ड्रोन सहयोगी : फरदीन।

बीछवाल जलाशय

निर्माण- वर्ष 1980
कुल भराव क्षमता- 1475 एमएलडी
वर्तमान जल संग्रह- 1420 एमएलडी