
जमीनें बेचकर अपना खजाना भरेगा न्यास
पुरानी जेल परिसर की भूमि को बोली के जरिए बेचने की तैयारी में नगर विकास न्यास जुट गया है। पहले चरण में न्यास इस परिसर के आवासीय ब्लॉक व क्वार्टर के शेष आवासीय भूखण्ड़ों को विक्रय करेगा। दिसबंर में आवासीय भूखण्ड़ों व ई ब्लॉक को बोली के माध्यम से विक्रय करने में न्यास जुट गया है। पुराने जेल के करीब 15 क्वार्टरों की आवासीय भूमि सहित आवासीय ई ब्लॉक की 1775 स्क्वेयर मीटर भूमि को न्यास बोली के जरिए बेचेगा। इस ब्लॉक का प्रस्तावित नक्शा भी न्या की ओर से तैयार किया गया है।
व्यावसायिक ब्लॉक का विक्रय बाद में
पुरानी जेल परिसर में पांच ब्लॉक सहित स्टाफ क्वार्टर की आवासीय भूमि है। न्यास सचिव यशपाल आहूजा के अनुसार जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष के निर्देशानुसार पुरानी जेल परिसर की आवासीय भूमि व ब्लॉक को पहले बोली के माध्यम से बेचा जाएगा। आवासीय ई ब्लाॅक के विक्रय होने से न्यास को करीब 17 करोड़ रुपए व 15 आवासीय क्वार्टरों की भूमि के विक्रय से करीब 6 करोड़ रूपए राजस्व प्राप्ति का अनुमान है।
18 मीटर चौड़ी सड़क, बना सकेंगे दस मंजिला इमारत
न्यास सचिव के अनुसार पुरानी जेल परिसर का ई ब्लॉक पूरा आवासीय प्रवृत्ति का है। इस ब्लॉक के आगे सड़क की चौड़ाई 18 मीटर प्रस्तावित की गई है। भूमि खरीदार यहां जमीन कर अगर बहुमंजिला आवासीय इमरत बनाना चाहे तो दस मंजिला बना सकता है। उन्होंने बताया कि ई ब्लॉक का फाइनल ले आउट प्लान अब तैयार होना है। परिसर में ए, बी, सी, डी ब्लॉक भी है जो व्यावसायिक उपयोग के लिए रखे गए है। वहीं ई व एफ ब्लॉक आवासीय प्रवृत्ति के है।
Published on:
12 Nov 2022 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
