
बीकानेर : बॉर्डर पर बीएसएफ, स्टेशनों पर आरपीएफ मुस्तैद
बीकानेर. सीमा पार से आतंकियों के जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात की फिराक में होने और 15 अगस्त के चलते बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अलर्ट किया गया है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सीमावर्ती क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं।
बीएसएफ मुख्यालय ने सीमा चौकियों में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करने, मोर्चे आदि की सार-संभाल करने, सीमावर्ती क्षेत्र में रात के समय गश्त करने के निर्देश दिए हैं। हर साल 15 अगस्त से एक सप्ताह पहले बीएसएफ का हाई अलर्ट शुरू होता है, जो १५ अगस्त के एक सप्ताह बाद तक रहता है। इस बार यह व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही सोमवार से ही विशेष चौकसी के लिए कहा गया है। ७ अगस्त के बाद बीएसएफ के बटालियन मुख्यालय और सेक्टर मुख्यालय के स्टाफ व अधिकारियों को भी बॉर्डर पर भेजा जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को रात के समय पहचान दस्तावेज साथ रखने के लिए कहा गया है।
सीमावर्ती स्टेशनों पर सघन जांच
उत्तर-पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल में बीकानेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को यात्रियों और सामान की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए है। खासकर उत्तर भारत में आवागमन करने वाली जम्मू-तवी सहित सभी ट्रेनों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। आरपीएफ को सीमावर्ती रेलवे स्टेशन हिन्दुमलकोट, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी रखने के लिए कहा गया है। मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड से यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दी है।
कर रहे जागरूक
टीम यात्रियों से हेल्प लाइन 182 का उपयोग करने के लिए जागरूक भी कर रही है। ट्रेनों में यात्रियों को बताया जा रहा है कि किसी तरह की घटना होने, परेशानी होने पर तुरंत हेल्प लाइन का उपयोग करें, तो आरपीएफ जवान कोच में पहुंच जाएंगे।
सुरक्षा ही प्राथमिकता
रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े किए जा रहे हैं। जहां जरूरत है वहां अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया जा रहा है। ट्रेनों के अंदर डॉग स्क्वायड से भी जांच करा रहे हैं।
यूसी पटनायक, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त, बीकानेर।
Published on:
05 Aug 2019 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
