15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

दो इमारतें सील, हटाया अतिक्रमण…पढ़े न्यूज, देखें वीडियो

नगर निगम (nagar nigam) ने शुक्रवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की। दो स्थानों पर निर्माण स्वीकृति के विपरित निर्माण कार्य होने पर इमारतों को सील (buildings sealed ) किया गया। जबकि एक स्थान पर अतिक्रमण हटाए ( encroachment removed) गए।      

Google source verification

नगर निगम ने शुक्रवार को तीन स्थानों पर कार्रवाई की। दो स्थानों पर निर्माण स्वीकृति के विपरित निर्माण कार्य होने पर इमारतों को सील किया गया। जबकि एक स्थान पर अतिक्रमण हटाए गए। निगम आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी हंसा मीणा के नेतृत्व में निगम दल ने अम्बेडकर सर्कल, सोहन कोठी के पास एक निर्माणाधीन इमारत को सील किया। निगम अधिकारियों के अनुसार यहां निर्माण स्वीकृति के विपरित निर्माण कार्य होने पर कार्रवाई की गई। दूसरी कार्रवाई रानी बाजार चौराहा के पास की गई। यहां भी निर्माण स्वीकृति के विपरित निर्माण कार्य होने पर इमारत को सील किया गया।

तीसरी कार्रवाई गंगाशहर क्षेत्र में की गई। यहां निगम ने अपनी जमीन पर कमरों के रुप में हो रखे अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित रहे।