13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्ड स्वराज बैठक- वोट लेने के बाद नहीं दिखते नेताजी

ward swaraj meeting- मेरा हीरो ही मेरा नेता चैंजमेंकर्स अभियान  

2 min read
Google source verification
bikaner changemaker ward swaraj meeting

वार्ड स्वराज बैठक- वोट लेने के बाद नहीं दिखते नेताजी

बीकानेर. किसी भी चुनाव में देख लीजिए। मतदान से पहले जनप्रतिनिधि जनता के आगे हाथ जोड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन जीत के बाद वे जनता के बीच कभी नहीं जाते। राजस्थान पत्रिका का वार्ड स्वराज अभियान निश्चित ही जनप्रतिनिधियों और आमजन की सोच को बदलने का काम करेगा। इससे स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधियों को मौका मिलेगा। कुछ ऐसे ही विचार शहर के विभिन्न स्थानों पर हुईं वार्ड स्वराज बैठकों में शहरवासियों ने कहे।

शहर वासियों ने कहा कि इस बार उसी जनप्रतिनिधि को मौका देंगे, जो धरातल पर काम करने के लिए तैयार खड़ा होगा। निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5२, 41 व 31 में वार्ड स्वराज बैठक के आयोजन हुए। इन बैठकों में न केवल आमजन ने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया बल्कि आगामी निगम चुनावों को लेकर मंथन भी किया। इस दौरान लोगों ने पत्रिका के वार्ड स्वराज अभियान को स्वच्छ राजनीति की दिशा में अभियान बताया। इस अभियान में चैंजमेकर्स और वॉलियंटर्स के रूप में भी जुड़े।

इन मुद्दों पर चर्चा

वार्ड स्वराज बैठक में मोहल्लेवासियों ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बेसहारा पशु, सीवरेज और गंदे पानी की समस्याओं पर चर्चा की। निगम चुनावों में वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए धरातल पर काम करने वाले व्यक्ति को अपने वार्ड का पार्षद बनाने के लिए मंथन किया।

उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव और स्वच्छ राजनीति के जरिए योग्य और काम करने का जज्बा रखने वाले व्यक्ति को ही पार्षद चुनने से वार्ड की समस्याओं का समाधान होगा।

ये रहे उपस्थित

वार्ड संख्या 52 की सूरसागर धोबी धोरा ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पास हुई वार्ड स्वराज बैठक में सतीश व्यास, ललित आचार्य, राजेश तंवर, गजेन्द्र भाटी, वतन बग्गा, अमरचंद जोशी, संजय पुरोहित, आनन्द सिंह चौहान, रवि पुरोहित, अभिराज सिंह, विवेक आचार्य, पुनीत पुरोहित, आलोक शर्मा, पवन स्वामी, युगल राजपुरोहित, हेमन्त आचार्य, राजेन्द्र कौशिक, सौरव आचार्य, धीरज, हेमन्त आचार्य, कौशल आचार्य, धीरज व्यास, देवकिशन बंशीवाला, योगेन्द्र आचार्य, अभिमन्यु सिंह, नरेन्द्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

वहीं वार्ड संख्या 41 के मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर तीन में हुई बैठक में दीपक सिंघल, कैलाश बापेऊ, गुरूप्रीत सिंह, निर्भय शुक्ला, गोविन्द मारु, महेन्द्र दैया, मुकेश मोदी, गौरव माथुर, कपिल वर्मा, अमर सिंह राठौड़, समुन्द्र सिंह, धनराज सैन, सुमेर सिंह, विनोद कुमार सिंघल, कैलाश मोदी, कासिम अली उपस्थित रहे।

उधर वार्ड संख्या 31 में पवनपुरी दक्षिण विस्तार स्थित सार्वजनिक पार्क में हुई बैठक में महावीर जैन, अनिल सिंह भदौरिया, बलविन्द्र सिंह यादव, रामदेव जैन, इन्द्रजीत शर्मा, एचपी माथुर, हाकिम राय अरोड़ा, किशन लाल हुजा, एस पी मेहता, गिरधर गोस्वामी, विज, पुरुषोत्तम शर्मा, बाबू लाल महात्मा, जितेन्द्र शर्मा, सौरभ सिंह भदौरिया, भारत भूषण अरोड़ा तथा हुकम चंद मक्कड़ बलदेव राज सकुजा तथा आदर्श शर्मा ने विचार व्यक्त किए।