25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ेगा चंदा, होगी पतंगबाजी, प्रतिभाओं का सम्मान कल

उड़ेगा चंदा, होगी पतंगबाजी, प्रतिभाओं का सम्मान कल

2 min read
Google source verification
उड़ेगा चंदा, होगी पतंगबाजी, प्रतिभाओं का सम्मान कल

उड़ेगा चंदा, होगी पतंगबाजी, प्रतिभाओं का सम्मान कल

बीकानेर. बीकानेर नगर का 535 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में पारंपरिक रुप से चंदा उड़ाने की रस्म होगी। दो दिवसीय पतंगबाजी होगी। शहरवासी नगर संस्थापक राव बीका की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं व पुष्प अर्पित कर स्मरण करेंगे। नगर स्थापना दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर शनिवार को मुख्य समारोह होगा। जिला प्रशासन, राव बीकाजी संस्थान, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग और महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह 7.30 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य समारोह होगा।प्रहलाद सिंह मार्शल के अनुसार समारोह की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।समारोह में नगर की 17 विभूतियों का सम्मान होगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, किशोर एवं युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।मुख्य समारोह स्थल पर बीएसएफ के सजे-धजे ऊंट मौजूद रहेंगे, जो बीकानेर राज्य की गंगा रिसाला (ऊंट सवारों की फौज) की स्मृतियों को पुन: जीवंत करने का प्रयास करेगा।

चलेंगे पतंगबाजी के दौर

नगर स्थापना दिवस पर शहर में दो दिवसीय पतंगबाजी होगी। सुबह से शाम तक घरों की छतों पर नगरवासी पतंगबाजी में मशगूल रहेंगे। पूरे शहर में बोई काट्या, फेर उड़ा के स्वरों की गूंज रहेगी।बच्चों से बुजुर्ग तक और युवतियां व महिलाएं भी पतंगबाजी करेंगी। शहर का आकाश रंग-बिरंगी पतंगों से आच्छादित रहेगा।

पतंग-मांझा की खरीदारी

नगर स्थापना दिवस पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर दुकानों पर पतंग-मांझा की खरीदारी चल रही है। सुबह से देर रात तक पतंगबाजी के शौकिन लोग पतंग-मांझा की खरीदारी कर रहे हैं। पतंग-मांझा व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार बिक्री सामान्य है। अगले दो दिन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

उड़ेंगे चंदे

नगर स्थापना दिवस पर शताब्दियों पुरानी परंपरा अनुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर चंदा उड़ाने की परंपरा होगी। छतों पर चंदा उड़ाकर नगर की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे। इस दौरान कीकाणी व्यास चौक, भट्ठड़ों का चौक, लाली बाई पार्क के पास, साले की होली, जूनागढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर चंदा उड़ाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग