26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर नगर स्थापना दिवस आज, 17 प्रतिभाओं का होगा समान

बीकानेर नगर का 538 वां स्थापना दिवस मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। नगर संस्थापक राव बीका की प्रतिमा स्थल पर मुख्य समारोह का आयोजन होगा। समारोह के दौरान नगर संस्थापक राव बीका की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर की वि​भिन्न क्षेत्रों की 17 प्रतिभाओं को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अवार्ड के साथ अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं तथा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

बीकानेर.

बीकानेर नगर का 538 वां स्थापना दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर होगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने और उपलब्धियां हासिल करने वाली नगर की 17 प्रतिभाओं का समान किया जाएगा। राव बीकाजी संस्थान की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन जूनागढ़ के समीप राव बीकाजी प्रतिमा स्थल परिसर में होगा। संस्थान अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा व मंत्री विद्यासागर आचार्य के अनुसार मुख्य समारोह की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ होगी।

इनका होगा समान

संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी के अनुसार इस वर्ष 17 प्रतिभाओं को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पत्रकार लक्ष्मण राघव को पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को राव बीकाजी अवार्ड, शिक्षाविद डॉ अनिला पुरोहित को श्री करणी माता अवार्ड, साइकिलिस्ट कोच ललित छंगाणी को बीकाणा अवार्ड, तबला वादक गुलाम हुसैन को महाराज राय सिंह अवार्ड, संगीतज्ञ पंडित पुखराज शर्मा को तथा ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला को महाराज अनूप सिंह अवार्ड, उद्योगपति द्वारका प्रसाद पचीसिया को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड, एथलीट देवेंद्र गहलोत को महाराजा करणी सिंह अवार्ड, रंगनेत्री मंजू रांकावत को राजमाता सुशीला कुमारी स्मृति अवार्ड, रंगकर्मी विजय सिंह राठौड़ को राव बीदा जी अवार्ड, साहित्यकार पंडित जानकी नारायण श्रीमाली को अमर कीर्ति अवार्ड, वैद्य किशन लाल आसोपा को बेलो जी परिहार अवार्ड, शिक्षाविद लाजपत राय मिड्ढा को पीर गोविंद दास अवार्ड, पर्यावरणविद् चरण दास सागर को देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवार्ड, शोधवेत्ता डॉ मुकेश हर्ष को अजीज आजाद स्मृति अवार्ड तथा कवि शशांक शेखर जोशी को जनकवि बुलाकी दास बावरा अवार्ड प्रदान किया जाएगा। मुय अवार्ड के साथ अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं तथा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।