
पटाखों की नई रेंज बाजार में, फोटो फ्लैश के साथ आएगी क्लिक-क्लिक की आवाज
पटाखें छोड़ने के दौरान बजते सायरन, म्यूजिक के साथ घूमती चकरी, फोटो क्लिक की आवाज...ऐसे ही खास आकर्षणों के साथ दिलचस्प पटाखे इस बार बाजार में उपलब्ध है। सायरन, हेलीकॉप्टर, बटरफ्लाई जैसे पटाखे ग्राहकों को लुभा रहे हैं। शहर में स्थित पटाखों की स्थाई दुकानों में बिक्री इन दिनों परवान पर है। हालांकि अस्थाई दुकानों को लाइसेंस वितरित होने के बाद पटाखों की बिक्री में ओर बढ़ोतरी होने का अनुमान है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार नई-नई रेंज आने के चलते बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बाजार में भी फैंसी पटाखों की मांग अधिक है। यही वजह है की इस बार तेज धमाकों की बजाय रंग-बिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखे बाजार में अधिक दिखाई दे रहे हैं।
15 से 20 फीसदी महंगे
इस बार बाजार में बिक्री बढ़ने के साथ ही पटाखों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। रानी बाजार स्थित पटाखा दुकान संचालक चंद्रेश सोनगरा ने बताया कि पटाखों की कई रेंज इस बार भी उपलब्ध हैं। बिक्री की बात करें तो धनतेरस से लेकर दीपावली तक बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इस बार पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 फीसदी पटाखा बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही पटाखों के दामों की बात करें तो इस बार वह भी 15 से 20 फीसदी तक महंगे हुए हैं।
इस बार नई रेंज
बीकानेर में शिवकाशी से पटाखें आते हैं। इस बार पटाखों की काफी किस्में बाजार में उपलब्ध हैं। सबसे खास फैंसी पटाखें बड़ी संख्या में आए हुए हैं। बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिले में दुकानों की बात करें, तो 68 स्थाई तथा 400 से अधिक अस्थाई दुकानों को लाइसेंस मिलेंगे।
-वीरेंद्र किराडू, एसोसिएशन पदाधिकारी
यह पटाखें इस बार खास
हेलीकॉप्टर पटाखा, बटर-फ्लाई, फोटो फ्लैश, म्यूजिकल चकरी, सायरन शॉट, लाइटिंग पटाखा, डक, गोल्डन लायन सहित अन्य।
पटाखों के दाम
नाम - दाम
हेलीकॉप्टर-150 से 200
म्यूजिक चकरी- 180 से 220
आइस ब्लास्ट-310 से 350
मोरपंख- 320 से 350
कलरफुल अनार- 500 से 550
फुलझड़ी-40 से 60
अनार-40 से 250
चकरी-80 से 350
Published on:
07 Nov 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
