20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी का अवैध खनन, जेसीबी मशीन जब्त

जिले में जिप्सम, मिट्टी व बजरी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा हुआ है। मंगलवार को खान, राजस्व एवं पुलिस विभाग ने जसरासर थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner crime news

मिट्टी का अवैध खनन, जेसीबी मशीन जब्त

बीकानेर. जिले में जिप्सम, मिट्टी व बजरी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा हुआ है। मंगलवार को खान, राजस्व एवं पुलिस विभाग ने जसरासर थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने यहां से एक जेसीबी मशीन जब्त की। खान विभाग की विजिलेंस टीम के माइनिंग इंजीनियर जाकिर हुसैन शेख के नेतृत्व में कार्रवाई मंगलवार शाम की गई।
शेख ने बताया कि कुचौर पटवार हल्का में अवैध खनन किया गया। यहां करीब तीन से चार बीघा में मिट्टी (मुड़) का अवैध रूप से खनन किया गया है।
पीछा कर दबोचा
शेख ने बताया कि टीम जब खनन क्षेत्र में पहुंची तो चालक वहां से जेसीबी को भगा ले गया। पुलिस व टीम ने उसे पीछा कर दबोचा। खनन करने वाली जेसीबी और उसके चालक ओमप्रकाश को जसरासर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। हल्का पटवारी विक्रमसिंह को मौके पर बुलाया गया। पटवारी मौके पर रिपोर्ट नहीं लाया, इसलिए पैमाइश नहीं हो सकी। बुधवार को जमीन के खनन की पैमाइश कराई जाएगी। जमीन खातेदारी है या नहीं, इसका रिकॉर्ड देखने के बाद ही पुलिस कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान आरएसी के २५ जवान और जसरासर पुलिस जाप्ता मौजूद था।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग