21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर आए बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, मामला दर्ज

नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में मंगलवार रात को बाइक पर आए बदमाशों ने घर की छत पर खड़े युवक पर फायरिंग की। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया।

2 min read
Google source verification
बाइक पर आए बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, मामला दर्ज

बाइक पर आए बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, मामला दर्ज

नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में मंगलवार रात को बाइक पर आए बदमाशों ने घर की छत पर खड़े युवक पर फायरिंग की। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। सूचना पर नयाशहर पुलिस व सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुंची।

नयाशहर पुलिस के मुताबिक़ रामपुरा बस्ती मेन बाजार निवासी आसिफ पुत्र युसुफ अली ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने मकान के ऊपर छत पर खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। तभी लालगढ़ रेल्वे स्टेशन की तरफ से एक बाइक पर दो लडक़े आए। बाइक चलाने वाले लडक़े ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और तौहिद उसके पीछे बैठा था। तौहिद से रंजिश चल रही है। दोनों आरोपियों ने बाइक मकान के सामने वाली गली में खड़ी कर दी।

आरोपी तौहिद ने जान से मारने की नियत से पिस्तौल से दो फायर किए । इस दौरान परिवादी के पिताजी ने शोर शराबा किया, तो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार युनुस अली और लियाकत अली समेत आस पास के लोग आ गए। उन्हें देखकर दोनों गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला गिरी, मौत

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला सड़क पर गिर गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार बींझासर निवासी सावित्री देवी (40) पत्नी रामदयाल बुधवार सुबह बेटे विजयपाल के साथ बाइक पर उत्तमामदेसर जा रही थीं। उत्तमामदेसर के पास महिला की ओढ़नी बाइक के टायर में आ गई, जिससे वह उलझ पर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ी। महिला गंभीर घायल हो गई। बेटा व राहगीर महिला को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।