
पाउडर मिलाकर तैयार कर रहे थे गाढ़ा दूध
बीकानेर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सोमवार देर रात बम्बलू गांव में एक घर में चल रही डेयरी पर कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में दूध नष्ट कराया गया। साथ ही पाउडर के कट्टे सीज किए गए हैं। इस डेयरी में व्हे पाउडर को पानी मिले दूध में मिलाकर उसे गाढ़ा कर सप्लाई के लिए तैयार किया जा रहा था। डेयरी मालिक पिकअप से गांव से अलग-अलग बाडों से दूध इकट्ठा कर विभिन्न डेयरियों को दूध आपूर्ति करता है, लेकिन इस बीच पानी मिले दूध में व्हे परमिएट पाउडर मिलाकर उसे गाढ़ा कर ऊंचे दाम में विभिन्न डेयरियों को सप्लाई करता था।
मौके पर ही 40 केन में 1600 लीटर दूध मिला, जिसे तुरंत नष्ट करवाया गया। डेयरी में 25-25 किलो के व्हे पाउडर के 65 कट्टों को सीज किया गया। दोनों के नमूने एकत्र कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। सोमवार देर रात दो बजे तक कार्रवाई जारी रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि व्हे पाउडर, पानी हो या कोई अन्य पदार्थ, दूध में किसी भी प्रकार का अन्य पदार्थ मिलाना मिलावट की श्रेणी में आता है और खाद्य सुरक्षा मानकों अनुसार विधिवत कार्रवाई की जाती है।
अंबेनगर में भूमाफिया कर रहे भूखंडों पर कब्जा
बीकानेर जयपुर रोड वैष्णोधाम के पीछे स्थित अंबेनगर में भूमाफिया जमीन कब्जाने के लिए नए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पहले जमीन की रेकी करते हैं। फिर रात के समय जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ कर या कुछ दूसरी हरकत कर छोड़ देते हैं। अगले दो-तीन दिन कोई हलचल नहीं होती, तो उस प्लाट पर कब्जा कर लेते हैं। कालोनीवासियों ने इसे लेकर पुलिस-प्रशासन से शिकायत भी की है।
Published on:
09 May 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
