
Bikaner Crime : घर से नकदी चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
शहर में चोर बेकाबू हैं। हर दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 14 में बंद मकान को निशाना बनाया। इस संबंध में गंगाशहर के नोखा रोड निवासी रामेश्वर माली ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि रामू गहलोत का सेक्टर 14 में घर है, वह मेरठ में रहता है।
परिवादी घर की सार-संभाल करने आता जाता है। आठ जुलाई को अज्ञात तीन व्यक्ति घर में और एक कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर कर साढ़े आठ हजार रुपए चुरा ले गए। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कैमरों तीन व्यक्ति घर में घूमते नजर आ रहे हैं।
एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकाले रुपए
बीकानेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रूपए निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उस्तों की बारी के अदंर सेवगों की गली निवासी विजय आचार्य पत्नी शिवशंकर आचार्य ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि सात जुलाई को वह बड़ा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकलवाए थे। देररात को उसके मोबाइल पर चार बार में बैंक से रुपए निकलने का मैसेज आया। चार बार में 35 हजार रुपए निकल गए। जब एटीएम कार्ड चेक किया तो कवर में किसी दूसरे का कार्ड था जिस पर पुरुषोतम पुत्र तुकाराम लिखा हुआ था। रात को ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
वंचित विद्यार्थी मित्रों का धरना जारी
बीकानेर. नौकरी देने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के समक्ष बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघर्ष समिति का धरना बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा। समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि उनकी मांगों का सरकार को ध्यान दिलाने के लिए सद्बबुद्धि यज्ञ भी किया गया। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Published on:
13 Jul 2023 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
