6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Crime : दुकान से घी व एसी, घर से नकदी व जेवर चोरी

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में चोर बंद मकान से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। करमीसर रोड निवासी नवीन कुमार शर्मा ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह 20 सितंबर को सपरिवार रामदेवरा यात्रा के लिए गया था। 24 सितंबर को सुबह सात बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले पड़े हैं।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में चोर बंद मकान से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। करमीसर रोड निवासी नवीन कुमार शर्मा ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह 20 सितंबर को सपरिवार रामदेवरा यात्रा के लिए गया था। 24 सितंबर को सुबह सात बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं और दरवाजे खुले पड़े हैं।

इसके बाद वह बीकानेर आया। यहां आकर देखा, तो सभी कमरों के ताले व अलमारी टूटी हुई थी, जिसमें पत्नी के सोने की चेन, सोने के कड़े व चेन, पायल और चांदी के कड़े, पांच जोड़ी पायल, तीन सोने की अंगूठी, रिंग सहित गले का सेट, पुराना ट्रैक्टर बेचने के बाद आए नकदी 3 लाख 40 हजार रुपए चोरी हो चुके थे।

वहीं दूसरी ओर गंगाशहर थाना इलाके से चोर दुकान से एक क्विंटल से ज्यादा घी एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित अजमेर निवासी नन्दलाल जाट ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गली नंबर पांच में दुकान है। दुकान में दो दिन पहले देर रात करीब साढ़े तीन बजे चोर घुसे। चोर पीपों और जार में रखा घी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही घी तौलने के लिए रखे गए दो कांटे, तीन-चार सिलेंडर भी ऑटो में डालकर ले गए। दुकान में रखा एसी भी चोरी कर ले गए।

तिलकनगर मुख्य मार्ग अवरूद्ध, लोग हो रहे है परेशान

बीकानेर. तिलकनगर मुख्य बाजार मार्ग अवरूद्ध होने से मोहल्ले वासी एवं राहगीर परेशान हो रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, आयुक्त नगर निगम, यूआईटी सचिव को इस परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि तिलकनगर में करीब डेढ़ वर्ष पहले खोदे सीवरेज के गड्डों में अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। ना ही गड्डों को भरा गया है। ऐसे में रोजाना कई वाहन, टैक्सी, ट्रक आदि पलट रहे है। उन्होंने विधायक को भी इससे अवगत करवाया है। साथ ही जिला प्रशासन एवं नगर निगम को चेतावनी दी कि मार्ग ठीक नहीं किया गया तो मोहल्लावासी धरना देंगे।