6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Crime : बीकानेर जेल में कैदियों के दो गुट भिड़े, एक बंदी घायल, सुरक्षाकर्मी सकपकाए, उच्चाधिकारी अलर्ट

Bikaner Crime News : बीकानेर जेल में खूनी गैंगवार। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में गुरुवार को बंदियों के दो गुट आमने-सामने हो गए, जिनमें लात-घूंसे चले। झगड़े में एक बंदी घायल हुआ है।

2 min read
Google source verification
Bikaner Crime News Bikaner Jail Prisoners Two Groups Clashed One Prisoner Injured Security Personnel Stunned, Senior Officials Alert

Bikaner Crime News : बीकानेर केन्द्रीय कारागार में गुरुवार को बंदियों के दो गुट आमने-सामने हो गए, जिनमें लात-घूंसे चले। झगड़े में एक बंदी घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को हिस्ट्रीशीटर गोपाल जाखड़ के साथी रामस्वरूप निम्बडिया, विजय व अन्य बंदी खड़े थे। तभी दूसरे पक्ष के रमेश, उमेश व अन्य आए। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। झगड़े में तीन-चार बंदियों के मामूली, जबकि एक बंदी के ज्यादा चोटें आई हैं।

सुरक्षाकर्मी सकपका गए, उच्चाधिकारियों को दी सूचना

जेल प्रशासन ने घायल बंदी को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। रात करीब सवा 11 बजे सुरक्षाकर्मियों के साथ बंदी रामस्वरूप को ट्रोमा सेंटर लाया गया। उसके शरीर पर दो जगह नुकीले हथियार से चोट के निशान हैं। कंधे और पेट में घाव हुआ है। बंदियों के झगड़े से वहां खड़े सुरक्षाकर्मी सकपका गए। बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया और अलग-अलग बैरकों में बंद किया। उच्चाधिकारियों को झगड़े की सूचना दी।

सवाल : कहां से आया नुकीला हथियार?

घायल बंदी को नुकीले हथियार से घाव की बात कही जा रही है। सवाल यह है कि आखिर ऐसा हथियार आया कहां से। गौरतलब है कि बीकानेर केन्द्रीय कारागार में 24 जुलाई्, 2014 को कुख्यात अपराधी आनंदपाल व दूसरे गुट के बंदियों के गैंगवार ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। इसमें आनंदपाल के साथी बलवीर बानूडा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं आनंदपाल के गुट के बंदियों ने दो बंदियों की ईंट व पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा जेल में एक मानसिक रोगी बंदी ने दो जनों को मौत के घाट उतार दिया। जर्दा व बीड़ी के एक बंदी ने सुरक्षाकर्मी पर ब्लेड से हमला कर दिया। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बीकानेर जेल की सुरक्षा की पोल खुली है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में मकान बनाने वालों की बल्ले-बल्ले, अब 4 गुना सस्ती मिल सकेगी बजरी, खनिज विभाग का बड़ा कदम

थाने में भेजा परिवाद

बंदियों के दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। घायल बंदी को पीबीएम अस्पताल भिजवाया है। बंदियों के दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने का प्रार्थना-पत्र दिया गया है, जिसे बीछवाल थाने भिजवा दिया है।
सूरज कुमार सोनी, उप कारापाल बीकानेर केन्द्रीय कारागार

यह भी पढ़ें :Rajasthan Assembly : चिकित्सा मंत्री की घोषणा, राजस्थान में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में होंगी 26501 हजार नई भर्तियां

यह भी पढ़ें :Railways : होली पर कैसे पहुंचेंगे घर? कई ट्रेनों में ‘नो-रूम’ की स्थिति, हवाई किराया भी दोगुना पहुंचा