1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर के साइक्लिस्टों ने राजस्थान को फिर दिलाया स्वर्ण

National cycling competition- दूसरे दिन राजस्थान की जूनियर टीम ने दिखाया दमखम, राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता, रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड टीम को सीनियर वर्ग का स्वर्ण पदक

2 min read
Google source verification
Bikaner cyclists brought Rajasthan gold again

बीकानेर के साइक्लिस्टों ने राजस्थान को फिर दिलाया स्वर्ण

बीकानेर. रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में नाल रोड पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को अलग-अलग श्रेणियों के सात मुकाबले हुए। इसमें राजस्थान की जूनियर वर्ग टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं मेजबान रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड सीनियर वर्ग की टीम ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम ट्रायल के प्रथम मुकाबले में ४० किमी प्रतियोगिता में १८ वर्ष आयुवर्ग में राजस्थान की टीम ने ५१ मिनट ५० सैकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पकद जीतने वाली टीम में दूसरे दिन भी बीकानेर के खिलाडि़यों का दबदबा रहा।

इसमें भवानीशंकर, मूलाराम, मनीष कुमार, राधेश्याम भांभू ने रोड साइक्लिंग में दमखम दिखाया। वहीं हरियाणा की टीम ने ५३ मिनट ०४ सैकंड का समय लेकर रजत पदक जीता। तीसरे स्थान पर रही महाराष्ट्र की टीम ने ५३ मिनट ०६ सैकंड का समय लेकर कास्यं पदक हासिल किया। रेलवे के मंडल खेलकूद अधिकारी सुनील महला ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन १६ नवंबर को होगा।


रेलवे की महिला वर्ग ने स्वर्ण पदक जीता
टीम ट्रायल प्रतियोगिता में महिला वर्ग टीम ने ४० किमी दौड़ में भारतीय रेलवे की महिला वर्ग ने ६० मिनट १२ सैकंड का सयम लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। रजत पदक महाराष्ट्र की टीम ने ६३ मिनट १२ सैकंड में हासिल किया। वहीं कांस्य पदक पंजाब की टीम ने जीता।

सीनियर वर्ग रेलवे को स्वर्ण पदक

भारतीय रेलवे की टीम ने १ घंटा १३ मिनट में ६० किमी टीम ट्रायल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। टीम में अरविन्द, देवकिशन, राजू भाटी, संदेश शामिल थे। सर्विसेज टीम ने १ घंटा १६ मिनट में रजत पदक जीता। राजस्थान की टीम ने १ घंटा १६ मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। इस टीम में चारों ही बीकानेर के खिलाड़ी बाबूलाल, श्रीराम, प्रेम, मनोहर लाल शामिल रहे।

२० किमी महिला वर्ग में कर्नाटक ने जीता स्वर्ण पदक

टीम ट्रायल प्रतियोगिता महिला वर्ग १८ वर्ष आयुवर्ग में कर्नाटक की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं रजत पदक हरियाणा की टीम ने हासिल किया। केरल की टीम ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह २० किमी सब-जूनियर की गल्र्स मास्स स्टार्ट रेस का स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की पूजा ने जीता। मणिपुर की विशेश्वरी ने रजत व गुजरात की मुस्कान ने कांस्य पदक हासिल किया। ४० किमी सब जूनियर बॉयज मास्स स्टार्ट का स्वर्ण पदक हरियाणा के रवि, रजत पदक राजस्थान के मुकेश कस्वां व हरियाणा के अरब सिंह ने कास्यं पदक हासिल किया।