
सजेगी झांकियां, निकलेगी धर्मयात्रा, महाआरती से पहले होगी हनुमान चालीसा
भारतीय नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से शहर में धर्मयात्रा निकाली जाएगी व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। नवसंवत्सर पर 22 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा व महाआरती के लिए मंच से जुड़े करीब 700 कार्यकर्ता विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए है। सोमवार को स्टेशन रोड िस्थत एक होटल में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए मंच पदाधिकारी जेठानन्द व्यास ने बताया कि नयाशहर थाने के पास िस्थत एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा निकलेगी। धर्मयात्रा में शामिल शहरवासी केसरिया पाग, धर्म पताकाएं लिए शामिल होंगे। धर्मयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जूनागढ़ के आगे पहुंचेगी। यहां मां भारती की महाआरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार महाआरती से पहले जूनागढ़ के आगे सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर मंच के प्रांत विधि प्रमुख एडवोकेट शैलेष गुप्ता सहित संजय अरोड़ा, मुकेश आहूजा, कैलाश भार्गव उपिस्थत रहे।
इन मार्गों से निकलेगी धर्मयात्रा
नवसंवत्सर पर धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से पुष्करणा स्टेडियम रोड, गोकुल सर्कल, नत्थूसर गेट, फूंभड़ा पाटा, बारह गुवाड़ चौक, सदाफते, रत्ताणी व्यास चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्कल होते हुए जूनागढ़ रोड पहुंचेगी।
झांकिया होगी शामिल
धर्मयात्रा में विभिन्न देवी देवताओं से संबंधित झांकियां भी शामिल होगी। व्यास के अनुसार बच्चे, युवा, बालिकाएं देवी-देवताओं, मां भारती का स्वरुप धारण कर धर्मयात्रा में शामिल होंगे।
सज रहे सर्कल, मार्ग
धर्मयात्रा को लेकर शहर के सर्कल, मुख्य मार्ग, बाजार धर्म पताकाओं, झंडियों से सजाए जा रहे है। मंच पदाधिकारियों ने शहरवासियों से भारतीय नववर्ष के दिन घरों के आगे रंगोली सजाने, पताकाओं से घर-मोहल्ले सजाने, शाम को दीप प्रज्जवलित कर उल्लास पूर्वक नवसंवत्सर मनाने की अपील की।
Published on:
20 Mar 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
