
उतरा पानी, उभरा दंश: वन्यजीवों पर भी टूटा आफत का पहाड़
बल्लभ गार्डन क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के सामने गंदे पानी की पाल टूटने का ऑफ्टर इफेक्ट अब सामने आ रहा है। दरअसल, इस घटना से सिर्फ आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले आमजन ही प्रभावित नहीं हुए, क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों पर भी आफत का पहाड़ टूटा है। सोमवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी का स्तर कम होने के बाद भयावह स्थिति सामने आई। कई जगहों पर वन्य जीवों के मृत शरीर पड़े थे। जिन क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में गंदा पानी एकत्र रहा, वहां पानी की चपेट में आने से खरगोश, जमीनी गिलहरी, कांटेदार पूंछ वाली छिपकलियां, तीतर सहित अन्य वन्य जीव रातों-रात मौत की नींद सो गए। जिस स्थान पर गंदे पानी की पाल टूटी, उसके आस-पास के क्षेत्र में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही हैं। क्षेत्र निवासियों के अनुसार खेत की जमीनों पर वन्य जीव रहते हैं। वे भी इस हादसे की चपेट में आए।
मिट्टी, बिल और झाड़ियों में रहते हैं जीव
बजरंग विहार निवासी शिव प्रकाश शर्मा के अनुसार, रेलवे ओवरब्रिज के पास जिस स्थान पर बड़ी मात्रा में गंदा पानी एकत्र रहता है, उसके आस-पास गंदे पानी से सब्जियां उगाई जाती हैं। पास में मिट्टी और कच्ची जमीन भी है। क्षेत्र में पेड़-पौधे और झाड़ियां है। खेत सहित कच्ची जमीन पर बने बिलों में भी वन्य जीव रहते हैं। झाड़ियां व मिट्टी में भी कई वन्य जीवों के आशियाने हैं। पाल टूटने से अचानक बहे पानी से पूरा क्षेत्र पानी की चपेट में आ गया। जमीन पर चार से पांच फीट तक पानी एकत्र हो गया। पानी में बहने और डूबने से वन्य जीवों की मौत हो गई। अब जब पानी उतरा है, तो अनेक स्थानों पर ये जीव मृत अवस्था में पड़े हैं।
पाल बांधने का काम शुरू
बल्लभ गार्डन क्षेत्र में गंदे पानी की पाल बांधने का काम प्रारंभ हो गया है। दो दिन पाल तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाने के बाद सोमवार से पाल को बांधने के लिए मिट्टी डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निगम एक्सईएन चिराग गोयल ने बताया कि पाल बांधने का काम जल्द से जल्द पूरा हो, इसके प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 60 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित 04 डम्पर, 3 जेसीबी और 01 पॉकलेन मशीन से कार्य चल रहा है। वहीं पंप के माध्यम से पानी की निकासी भी की जा रही है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, एक्सईएन चिराग गोयल के नेतृत्व में क्षेत्र में पाल बांधने, पानी की निकासी इत्यादि के कार्य चल रहे हैं।
प्रस्ताव को दे रहे अंतिम रूप
बल्लभ गार्डन क्षेत्र में एकत्र हो रहे गंदे पानी की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर निगम अभियंता प्रस्ताव बनाने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र में पाल टूटने व आवासीय क्षेत्रों तक गंदा पानी पहुंचने की स्थिति सामने आने के बाद जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल शनिवार को मौके पर पहुंचे थे। कलक्टर ने निगम उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता सहित एक्सईएन को समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कलक्टर के निर्देश के बाद निगम एसई व उपायुक्त ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया। आगामी एक-दो दिन में निगम की ओर से तैयार प्रस्ताव को कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। इसमें बल्लभ गार्डन क्षेत्र में एकत्र हो रहे गंदे पानी को पंपिंग कर एसटीपी तक पहुंचाना शामिल है।
संभागीय आयुक्त ने लिया जायजा
सोमवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया मौके पर पहुंचीं। संभागीय आयुक्त ने पाल टूटने के स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त के एल मीणा को टूटी पाल को जल्द से जल्द बांधने और गंदे पानी से उगाई जा रही सब्जियों को नष्ट करवाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने क्षेत्र में अनेक स्थानों पर एकत्र हो रखे पानी का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे बल्लभ गार्डन एसटीपी भी पहुंचीं व एसटीपी का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान निगम एक्सईएन चिराग गोयल, एईएन नजीर गौरी सहित निगम अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
31 Jan 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
