21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम गेट पर डाला कचरा, ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन

कचरा परिवहन करने वाली फर्म के श्रमिकों का निगम में प्रदर्शन भुगतान नहीं होने पर जताई नाराजगी

less than 1 minute read
Google source verification
निगम गेट पर डाला कचरा, ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन

निगम गेट पर डाला कचरा, ट्रॉलियों के साथ प्रदर्शन

शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से कचरा परिवहन कर रही फर्म के श्रमिकों ने गुरुवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान निगम के दोनों मुख्य दरवाजे के आगे कचरा डाल कर विरोध जताया व नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कचरे से भरी एक ट्रॉली को निगम परिसर में भी ले जाकर खड़ी कर दी गई, जबकि करीब डेढ दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को निगम कार्यालय के बाहर सड़क पर खड़ी कर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में शामिल श्रमिकों ने बताया कि निगम प्रशासन फर्म को पिछले तीन महीनों से भुगतान नहीं कर रहा है। इस कारण फर्म की ओर से उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त भुगतान बिलों को जानबूझकर अटकाए रखते है। इस कारण भुगतान होने में विलंब होती है। श्रमिकों ने हर महीने की पांच तारीख तक उनको भुगतान करवाने की पुख्ता व्यवस्था करवाने की मांग की।

कचरा डालना अनुचित

निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के अनुसार संवेदक फर्म के श्रमिकों की ओर से निगम गेट पर कचरा डालना अनुचित है। फर्म का मासिक बिल भुगतान प्रक्रिया के लिए आवश्यक कागजात की कमी के कारण ही विलंब हो सकता है। फर्म बिल भी देरी से प्रस्तुत करती है तो भी विलंब संभव है। निगम की तरफ से भुगतान में विलंब नहीं किया जाता है।

कई वार्डों से नहीं उठा कचरा

संवेदक फर्म से संबंधित ट्रैक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से कई वार्डों में गुरुवार को कचरा नहीं उठा। वार्ड क्षेत्रों में जगह-जगह कचरे की ढे़रियां लगी रही। स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता ने बताया कि उनके सर्किल क्षेत्र के वार्डों में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कचरा नहीं उठा। वहीं सर्किल संख्या तीन के वार्डो में जगह-जगह कचरे की ढेरियां लगी रही।