18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंगफली की आवक ने पकड़ा जोर, बाहर के खरीदार पहुंचे

-चुनाव के बाद आवक में आएगी तेजी

less than 1 minute read
Google source verification
मूंगफली की आवक ने पकड़ा जोर, बाहर के खरीदार पहुंचे

मूंगफली की आवक ने पकड़ा जोर, बाहर के खरीदार पहुंचे

बीकानेर. शहर की प्रमुख दो अनाज मंडियों में मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। दोनों मंडियों में होने वाली आवक को देखें तो प्रतिदिन करीब अस्सी हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है। पंचायत राज चुनाव के बाद आवक रोजाना एक लाख बोरी होने की संभावना है। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि दीपावली से पहले मूंगफली की आवक ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतराज चुनाव की बढ़ती सक्रियता के चलते मण्डी में आवक कमजोर हुई है।

सिकाई के खरीदार पहुंचे

कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मूंगफली की बोली में ४५ सौ से ५२ सौ रुपए भाव निकलकर आ रहे हैं।रोजाना लगने वाली बोली में बाहर के खरीदार भी बहुत पहुंच रहे हैं। पेड़ीवाल ने बताया कि बीकानेर से अन्य राज्यों में सिकाई की मूंगफली के खरीदार पिछले कुछ वर्षों से बढऩे लगे हैं।