18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटौती व कम वोल्टेज को लेकर धरने पर बैठे

कटौती व कम वोल्टेज को लेकर धरने पर बैठे

less than 1 minute read
Google source verification
कटौती व कम वोल्टेज को लेकर धरने पर बैठे

कटौती व कम वोल्टेज को लेकर धरने पर बैठे

खारा. क्षेत्र के गांवों में बिजली आपूर्ति में कम वोल्टेज, अघोषित कटौती, ढीले तारों व जर्जर खंभों सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को जामसर स्थित जीएसएस पर क्षेत्र के 15-20 गांवों के किसानों व ग्रामीणों ने घेराव किया और धरने पर बैठे गए। जामसर सरपंच इमरान शाह, खारा सरपंच भैरूं सिंह, सिकंदर शाह व रायलक्ष्मण गोदारा के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीणों ने विभाग के प्रति उदासीनता को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जामसर जीएसएस से लम्बे समय से बिजली आपूर्ति में वोल्टेज में कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जर्जर हो चुके खंभों व ढीले तारों से हर समय हादसे का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता लाभसिंह मान को दूरभाष पर बिजली समस्याओं से अवगत करवाया व प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए अलग-अलग फीडर की मांग की। इस बीच किसानों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जेईएन नवरत्न रंगा व एईएन चिमनलाल एरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच हुए समझौते में आगामी तीस दिनों में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने व सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।