
सड़क किनारे छोड़ दी भारी तादाद में मिट्टी
बज्जू. उपखंड बज्जू के लिए प्रमुख सड़क का काम शुरू होते ही परेशानी शुरू हो गई है जिससे ग्रामीणों में रोष है। राष्ट्रीय राजमार्ग के सांखला फ ांटा से बज्जू होते हुए गोडू तक जाने वाला राज्य मार्ग का सड़क पिछले करीब डेढ़ दशक से उखड़ा है मगर अब काम शुरू होने के साथ ही परेशानी भी बढ़ गई है। सड़क का काम पिछले दिनों शुरू हुआ जिसमें पेंचवर्क कार्य व मिट्टी हटाने का कार्य प्रगति पर था। अब प्रशासन व ठेकेदार की आपसी तालमेल की वजह से काम बंद है। दीपावली के बाद काम शुरू होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। सांखला फांटा से बज्जू की तरफ ठेकेदार द्वारा सड़क के ऊपर व किनारे पर पड़ी मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया था और आधी सड़क तक मिट्टी हटा भी ली। मिट्टी हटाकर दूर डालने के बजाय सड़क से थोड़ी दूर ही किनारे पर ही मिट्टी के टीले बना दिए हैं जो परेशानी का कारण बने है।आंधियों में सड़क पर आ जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क के ऊपर से व किनारों से मिट्टी हटाकर सड़क किनारे टीले बनाकर छोड़ दिये और पश्चिमी राजस्थान होने के कारण यहाँ गर्मियों के दिनों में तेज आंधियां चलती है और हर बार इस सड़क पर भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो जाती हैएमगर तो मिट्टी को सड़क के किनारे ही टीले बनाकर छोड़ दिये है जिससे रेत उड़ उड़कर सड़क पर आना तय है।
इनका कहना
सड़क किनारे से मिट्टी की ढेरियों को हटाने के लिए ठेकेदार को कहा जायेगा और जहां ज्यादा मिट्टी वहां से मिट्टी को दूर समतल करने का बोला जाएगा।
सुशील पूनियां, सहायक अभियंता, सड़क विभाग
Published on:
05 Nov 2021 03:24 pm

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
