
सरहद से राजधानी के सफर पर 'रेगिस्तान के जहाज'
बीकानेर. रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंटों पर सवार बीएसएफ के केमल हैडलर (जवान) जब सड़क से गुजरे तो राहगीर अनायास ही ठहर कर इस नजारे को देखने को मजबूर हो गए। इन दिनों पश्चिम सीमा पर तैनात बीएसएफ के ऊंटों में से कुछ को बीकानेर सेक्टर मुख्यालय लाया जा रहा है।
यहां बीसएफ के ऊंटों में से दिल्ली परेड में भेजने वाले दस्ते के लिए ऊंटों की छंटाई की जाएगी। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी दिल्ली परेड के लिए 100 से अधिक ऊंटों को बीकानेर में प्रारम्भिक जांच पड़ताल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सेक्टर मुख्यालय पर ऊंटों की फर कटिंग से लेकर सेहत तक की जांच पशु चिकित्सकों की निगरानी में होगी। साथ ही प्रारम्भिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
अगले माह ट्रकों से जाएंगे दिल्ली
दिल्ली परेड में 40 ऊंटों का दस्ता शामिल होगा। इसके लिए ऊंटों को पहले बीकानेर एकत्र कर यहां चयन की प्रक्रिया चलेगी। यह इतने प्रशिक्षित है कि लगाम और हैडलर के इशारों पर चलते, बैठते और उठते हैं। करीब एक महीने की प्रक्रिया के बाद दिसम्बर में ऊंट दिल्ली भेजे जाएंगे। दिल्ली में एक महीने परेड की रिहर्सल करने के बाद 26 जनवरी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Updated on:
14 Nov 2021 01:31 pm
Published on:
14 Nov 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
