18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह में बनेगा सेल्फी पॉइंट, रानी बाजार आरयूबी कार्यस्थल का मुआयना

न्यास अध्यक्ष ने निर्माण और विकास कार्यो का किया निरीक्षण, साफ -सफाई और व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
एक सप्ताह में बनेगा सेल्फी पॉइंट, रानी बाजार आरयूबी कार्यस्थल का मुआयना

एक सप्ताह में बनेगा सेल्फी पॉइंट, रानी बाजार आरयूबी कार्यस्थल का मुआयना

बीकानेर. रानी बाजार क्षेत्र में रेल फाटक पर जल्द आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर विकास न्यास ने इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया है। बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सिटी राउंड के दौरान यहां बनने वाले आरयूबी कार्यस्थल का निरीक्षण किया। मेहता ने न्यास अधिकारियों को कार्य जल्द प्रारंभ करवाने और निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो, इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेहता ने मटका गली और आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और बताया कि सांखला फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की संभावनाओं के मद्देनजर कंसंलटेंट की ओर से ड्राइंग प्राप्त हो चुकी है। वहीं मेहता ने सूरसागर पर एक सप्ताह में सेल्फी पॉइंट का निर्माण करने और यहां साफ -सफाई व सभी लाइटें चालू रखने व सूरसागर में पर्याप्त पानी रखने के निर्देश दिए।

दो सर्कल मॉडल के रूप में होंगे विकसित

मेहता ने पंचशती और मेजर पूर्ण सिंह सर्कल का अवलोकन किया तथा इनके सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों सर्कलों को 'मॉडलÓ के रूप में विकसित किया जाए। इनमें आकर्षक लाइटिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं सड़क, साफ-सफाई, पत्थर की रैलिंग आदि बनाई जाएगी।मेहता ने बताया कि रविन्द्र रंगमंच परिसर में मसाला चौक बनाया जाएगा। इसमें हैरिटेज लुक की दुकानें बनाई जाएंगी।

पब्लिक पार्क स्थित सर्कल रेलिंग एक थीम एक की रंग की
मेहता ने निरीक्षण के दौरान पब्लिक पार्क के सभी प्रवेश द्वार दुरस्त करवाने, परिसर में साफ -सफाई रखने, सभी सर्किल्स की रेलिंग की थीम एक रंग की रखने, परिसर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग अथवा थ्री डी कलाकारी करवाने, सभी फुटपाथ एक जैसे करवाने के निर्देश न्यास अधिकारियों को दिए। मेहता के अनुसार जूनागढ़ के सामने स्थित मसाला चौक में सरस पार्लर स्थापित किया जाएगा। यहां उरमूल डेयरी के सभी उत्पाद मिलेंगे