16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने उठाया क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा

भाटी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 87 ए, है जो रणजीतपुरा से ओसिया तक जाता है। यह मार्ग बज्जू से सांखला फांटा सांखला फांटे होते हुए झझु तक क्षतिग्रस्त है।

2 min read
Google source verification

image

Anushree Joshi

Mar 24, 2017

Assembly

Assembly

कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने विधानसभा में अपने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

भाटी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 87 ए, है जो रणजीतपुरा से ओसिया तक जाता है। यह मार्ग बज्जू से सांखला फांटा सांखला फांटे होते हुए झझु तक क्षतिग्रस्त है।

भाटी ने कहा कि यह मार्ग 30 ग्राम पंचायतों को उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय से जोड़ती है। लेकिन पिछले लम्बे अर्से से यह क्षतिग्रस्त है। इस संबंध में लम्बे अर्से से आन्दोलन भी चल रहा है।

भाटी की मांग पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि यह सही है कि एमडीआर 35 का विस्तार बीकानेर तक हो जाने से बीकानेर से जोधपुर वाया ओसियां वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।

बीकानेर से जोधपुर की दूरी वाया दासूड़ी तक कुल लम्बाई 257 किलोमीटर होगी, जिसकी दूरी वर्तमान मार्ग से 9 किलोमीटर अधिक होगी। खान ने बताया कि अप्रेल माह में इस सड़क का निर्माण शुरू कर देंगे।

भाटी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 87 ए का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह मार्ग जो रणजीतपुरा से ओसिया तक जाता है। इसकी स्थिति भी खराब है। भाटी की मांग पर मंत्री खान ने बताया कि इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए 209 करोड़ रुपए की डीपीआर बनी है।

इसी सत्र में तकनीकी विवि विधेयक

लूणकरणसर विधायक मानिक चंद सुराना ने गुरुवार को सदन में कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए इसी सत्र में विधेयक लेकर आएं। बीकानेर से आए सदस्यों ने, जो इस तरफ भी बैठे हैं,

उन्होंने मुझे कहा कि यह जो घोषणा हुई है, इसका विधेयक जब तक नहीं आएगा तब तक उसकी आगे प्रगति नहीं हो सकती। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इसी सत्र में विधेयक पारित करवाया लिय जाएगा।

मैं सदन को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारा पूरा प्रयास है कि अगले सत्र से पूर्व लेक्चरर की भर्ती हो जाएं।

ये भी पढ़ें

image