
बीकानेर-जयपुर वॉल्वो एक बस और शुरू, यह रहेगा समय
होली के त्योहार के मद्देनजर रोडवेज प्रबंधन ने बीकानेर के लिए नई सौगात दी है। जयपुर से बीकानेर और बीकानेर से जयपुर के लिए एक और वॉल्वो बस सेवा शुरू की गई है। यह बस गुरुवार को जयपुर से सवा पांच बजे रवाना होगी। डीलक्स डिपो के यातायात प्रबंधक मुदित के मुताबिक, डीलक्स डिपो को हाल में नौ बसें नई मिली हैं, जिसमें से दो बसों को बीकानेर और एक को बीकानेर से जोधपुर चलाया जा रहा है। 23 फरवरी से जयपुर से बीकानेर के लिए नई बस चालू की जा रही है। यह बस शाम पांच बज कर दस मिनट पर रवाना होकर रात सवा दस बजे बीकानेर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह पांच बजे बीकानेर से रवाना होकर सवा दस बजे जयपुर पहुंचेगी। फिलहाल जयपुर के लिए केवल एक वोल्वो बस सेवा चल रही थी। यह बस बीकानेर से शाम साढ़े चार बजे रवाना होकर दस बजे जयपुर पहुंचती है। वहां से अगले दिन सुबह सात बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे बीकानेर पहुंचती है। डीलक्स डिपो की एक वॉल्वो बस को बीकानेर से जोधपुर के लिए चलाया गया है। यह बस सुबह पांच बज कर 25 मिनट पर रवाना होकर पौने दस बजे जोधपुर पहुंचती है। शाम को वापस जोधपुर से बीकानेर आती है। यह बस बीकानेर से जाते समय बाइपास होकर गुजरती है और बीकानेर आते समय नागौर के अंदर से आती है। इस बस को यात्रियों का भार अच्छा मिल रहा है। यातायात प्रबंधक ने बताया कि आगामी दिनों में और बसें मिलने पर नए रूट तय किए जाएंगे।
Published on:
23 Feb 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
