26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Lok Sabha seat Result 2024: 55 हजार से अधिक वोटों से जीते अर्जुनराम मेघवाल

अर्जुनराम लोकसभा का चुनाव लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने जीत का चौका तो लगाया, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

NAUShADALi9414452389

बीकानेर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने 55 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल से रहा। अर्जुनराम लोकसभा का चुनाव लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने जीत का चौका तो लगाया, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने जहां 2 लाख 65 हजार मतों से जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार जीत का अंतर सिमट कर 55 हजार पर आ गया।पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे मतों की गणना शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल भी सुबह 8 बजे पहुंच गए। वह जीत को लेकर आश्वस्त दिखे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, धड़़कन ऊपर-नीचे होती रही। दूसरी तरफ गोविन्दराम मेघवाल भी पूरी उम्मीद के साथ मतों की गणना कराने पहुंचे। शुरुआत में बीकानेर शहर को छोड़कर अनूपगढ़ और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में अर्जुनराम पिछड़े, तो अंत तक इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से पिछड़ते ही गए। दूसरी तरफ बीकानेर शहर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा से पहले राउंड में बढ़त अंत तक नहीं टूटी। यही उनकी जीत का मुख्य आधार बनी। खाजूवाला में शुरुआत में कांटे के मुकाबले में रहा, लेकिन पांच राउंड के बाद यहां भी गोविन्दराम आगे निकल गए। कोलायत में कांटे का मुकाबला रहा और अंत में 500 से भी कम मतों के अंतर से अर्जुनराम आगे निकले। नोखा में दो हजार के करीब मत अर्जुनराम को ज्यादा मिले। कुल मिलाकर दस राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जैसे ही मतों का अंतर पचास हजार के करीब पहुंचना शुरू हुआ, अर्जुनराम जीत को लेकर निश्चित होते दिखे। दोपहर करीब 1 बजे पचास हजार से ज्यादा मतों से अंतर होने और बहुत कम मतों की गिनती शेष रहने पर अर्जुनराम ने मीडिया के सामने जीत को लेकर समर्थकों और वोटरों का आभार जताना शुरू कर दिया।