
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ होगी। संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा के मतों की गिनती के लिए दो-दो मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं। आठ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती कुल 16 कक्षों में होगी। वहीं ईटीबीपीएस व पोस्टल बैलेट की गणना दो अन्य कक्षों में होगी। मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतों की गिनती की जाएगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर िस्थत मतगणना कक्षों में होगी। ईटीबीपीएस की गणना भूतल पर स्थित कमरा संख्या 6 में और पोस्टल बैलेट की गणना भूतल परस्थित लाईब्रेरी कक्ष में होगी।
सबसे कम राउंड बीकानेर पश्चिम में, सबसे अधिक कोलायत में
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।
11 लाख 19 हजार से अधिक मत गिने जाएंगे
बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रेल को हुए मतदान के दौरान आठो विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 8 हजार 418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं 3551 मतदाताओं ने होम वोटिंग, 6139 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों और 1249 सर्विस वोटर्स सहित कुल 10 हजार 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतो की गणना की जाएगी।
Published on:
04 Jun 2024 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
