20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घट रही कतारें,पसर रहा सन्नाटा

महंगाई राहत कैंप: स्थाई और अस्थाई शिविरों में कम हो रही लाभार्थियों की संख्या

2 min read
Google source verification
घट रही कतारें,पसर रहा सन्नाटा

घट रही कतारें,पसर रहा सन्नाटा

महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंप में अब लाभार्थियों की संख्या कम होनी प्रारंभ हो गई है। कैंप प्रारंभ होने के दौरान लगने वाली लंबी कतारें भी अब घटनी शुरू हो गई हैं। शुरू में प्रत्येक कैंप में रोज चार सौ से पांच सौ तक पहुंचने वाले लाभार्थियों की संख्या अब घटकर पूरे दिनभर में सौ से डेढ़ सौ तक रह गई है। कुछ कैंप में यह आंकड़ा सवा दो सौ तक है। कई महंगाई राहत कैंप में कार्यरत स्टाफ सदस्य लाभार्थियों का इंतजार करते नजर आए। रुक-रुक कर लाभार्थी कैंप स्थल पर पहुंचते रहे। शहर में बढ़ रही गर्मी का असर भी कैंप पर नजर आ रहा है। वहीं कई लोग भीड़ कम होने पर योजनाओं में आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं। योजना के तहत 30 जून तक कैंप का लाभ ले सकते हैं। पत्रिका टीम कई महंगाई राहत कैंप स्थलों पर पहुंची व हकीकत से रूबरू हुई।

27 स्थानों पर शिविर

नगर निगम क्षेत्र में 27 स्थानों पर महंगाई राहत कैंप का संचालन हो रहा है। निगम ने प्रारंभ में 15 स्थानों पर स्थाई और 04 स्थानों पर प्रतिदिन अस्थाई कैंप का संचालन शुरू किया। इसके बाद 08 स्थानों पर विस्तार केन्द्र और प्रारंभ किए।

कम हो रही संख्या

कैंप में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को गारंटी कार्ड जारी हो रहे हैं। अब धीरे-धीरे लाभार्थियों की संख्या कम हो रही है व कतारें भी घट रही हैं। कैंप में लग रहे स्थाई शिविरों में कहीं पर भी गारंटी कार्ड प्राप्त करने की छूट के कारण लोगों ने दूसरे स्थानों पर आयोजित हुए शिविरों से गारंटी कार्ड प्राप्त किए। इस कारण वार्ड अनुसार लग रहे अस्थाई शिविरों में लाभार्थियों की संख्या कम नजर आ रही है।

पहले भीड़ अब इंतजार

महंगाई राहत कैंप में पहले हर कैंप स्थल पर लाभार्थियों की भीड़ और कतारें नजर आ रही थी। अब स्थिति बदल गई है। निगम क्षेत्र में 27 स्थानों पर हो रहे शिविरों में अधिकतर में अब आसानी से गारंटी कार्ड प्राप्त हो रहे हैं। कई कैंप में कार्यरत स्टाफ लाभार्थियों का इंतजार करते रहते हैं।