12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो डालना युवक को पड़ गया महंगा

हथियार के साथ सोशल मीडिया पर खुद का फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया है। बीकानेर जिले के जामसर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है...

less than 1 minute read
Google source verification
pistal.jpg

बीकानेर। हथियार के साथ सोशल मीडिया पर खुद का फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया है। बीकानेर जिले के जामसर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।

मकसूद शाह पीर नाम से बना रखी है आईडी
जामसर एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश मिले। गांव में गश्त के दौरान सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के बारे में जानकारी की तो ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि जामसर का मकसूद शाह पुत्र कालू शाह ने सोशल मीडिया पर मकसूद शाह पीर नाम से आईडी बना रखी है। जिस पर हथियार व कारतूस के साथ फोटो अपलोड करता-रहता है। हाल ही में मकसूद ने पिस्तौल के साथ फोटो अपलोड की तथा कमेंट में बेटा ढाने सु नाम कटावे नी जद टक्का लागे आज माहरे पह बहोत केस होता थे किसा तीर मार राखिया है मजा मार लिखा हुआ है। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।


कोलायत में दो पक्षों में हुआ विवाद
वहीं इधर बीकानेर के ही कोलायत में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद दुकानों में तोडफ़ोड़ को लेकर हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित तीन दुकानों में तोडफ़ोड़ के बाद दूसरे पक्ष की भी दुकानों को तोड़ दिया गया। जिसके बाद विवाद हो गया। सूचना पर कोलायत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।