
प्रशासन किसके संग : मेयर ने की सचिव के खिलाफ कलक्टर को शिकायत
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम की ओर से जारी किए जा रहे पट्टों की पत्रावलियों में नियमों की अवहेलना और नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने की प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं, निगम महापौर ने निगम सचिव पर लगाया है। महापौर सुशीला कंवर ने जिला कलक्टर को भेजे पत्र में कहा कि निगम सचिव ने बिना महापौर से स्वीकृति का अभ्यर्पण पत्र जारी कर मूल दस्तावेज जमा करवाते हुए अभ्यर्पण स्वीकार किया है। सचिव का यह कार्य अधिकार क्षेत्र से बाहर व विधि विरुद्ध है। महापौर ने नियम विरुद्ध बिना एम्पावर्ड समिति के भूमि नियमन करने का आरोप भी सचिव पर जड़ा है। महापौर ने नाम पत्र में निगम सचिव से पट्टों एवं भूमि शाखा से संबंधित समस्त कार्यभार प्रत्याहारित कर सचिव मीणा पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए भी कहा है।
आवेदन हो रहे निरस्त
महापौर ने जिला कलक्टर को पत्र के माध्यम से बताया है कि नगर पालिका अधिनियम के विपरीत निगम सचिव अपने स्तर पर ही बिना महापौर से स्वीकृति के अभ्यर्पण पत्र जारी कर रही हैं। ऐसी स्थिति में मजबूरन न चाहते हुए भी नियमानुसार प्रक्रिया न होने के कारण आवेदन को निरस्त करना पड़ रहा है। इससे आवेदक को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार की फाइलें 69 ए के तहत जारी होने वाले पट्टों से संबंधित हैं।
एम्पावर्ड कमेटी बाइपास
महापौर के अनुसार 69 झ के तहत पट्टे बनाने की प्रक्रिया में भूमि निष्पादन नियम के तहत भूमि नियमन प्रकरणों में निगम सचिव एम्पावर्ड कमेटी को भी बाइपास कर रही हैं। पत्रावलियों पर प्रकरण एम्पावर्ड कमेटी के समक्ष रखने का उल्लेख होने के बाद भी पत्रावलियां कमेटी के समक्ष रखने के नियम की अवहेलना कर प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
प्रक्रिया में कमी, भटक रहे आवेदक
अभियान के तहत पट्टा प्राप्त करने के लिए महीनों पहले आवेदन करने वाले दर्जनों आवेदक पट्टों के लिए भटक रहे हैं। रोज निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन पट्टे नहीं मिलने से निराश होकर लौट रहे हैं।
चल रही खटास
महापौर और सचिव के बीच तकरार चल रही है। महापौर की मौजूदगी में कक्ष में रखी दराज का ताला तोड़कर पत्रावलियां निकालने से दोनों के बीच विवाद चरम पर है। सचिव ने बीछवाल थाने में परिवाद भी पेश किया था। इसके बाद कार्यालय कक्ष को लेकर भी महापौर-सचिव आमने सामने हो चुकी हैं। सचिव की ओर से थाने में महापौर व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जा चुकी है।
Published on:
19 Mar 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
