
निगम को मिले सहायक नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार
बीकानेर. नगर निगम में पिछले काफी समय से रिक्त चल रहे सहायक नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार के पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। इन दोनों पदों के भरने का लाभ प्रशासन शहरों के संग अभियान में मिलेगा। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने सीधी भर्ती से चयनित हुए सहायक
नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार के पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार तरुण सोनगरा को नगर निगम में सहायक नगर नियोजक के रिक्त पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं भूपेश कुमार को वरिष्ठ प्रारूपकार के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
नगर निगम में सहायक नगर नियोजक का पद ३ अगस्त से रिक्त चल रहा था। मामराज गोदारा के नगर परिषद नागौर में स्थानांतरण के बाद से पद रिक्त होने के बाद बिना स्थायी एटीपी के निगम के प्रशासन शहरों के संग अभियान के पूर्व तैयारी शिविर और २ अक्टूबर से अभियान के मुख्य शिविरों का आयोजन हुआ। निगम में ड्राफ्टमैन कम सर्वेयर के दो पद स्वीकृत है, जो लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। अब एक वरिष्ठ प्रारूपकार की नियुक्ति हुई है।
Published on:
14 Oct 2021 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
